कोचिंग से लौट रही छात्रा ने गंग नहर में कूदकर दी जान

UP मे ज़िला मुज़फ्फरनगर के मोरना- भोपा क्षेत्र में गंग नहर में कूदकर आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को कंप्यूटर साइंस की एक छात्रा ने बदहवास हालत में भोपा पुल से गंग नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी कन्हैयालाल की 20 वर्षीय पुत्री निशी मुजफ्फरनगर स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी। इसके साथ ही वह अलमासपुर स्थित एक कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पर कोचिंग भी कर रही थी। शुक्रवार दोपहर बाद वह बस से घर लौट रही थी। भोपा के पास बस से उतरने के बाद वह बदहवास हालत में गंग नहर पुल पर पहुंची और अचानक नहर में कूद गई।

बताया गया है कि घर पहुंचने में देरी होने पर परिजनों ने छात्रा को फोन किया था, जिस पर उसने आत्महत्या के संकेत दिए। आशंकित परिजन तुरंत भोपा बस स्टैंड पहुंचे। इसी दौरान पुल पर भीड़ जमा होने की सूचना मिली। परिजनों के आग्रह पर मौके पर मौजूद गोताखोर मिंटू बेनीवाल और राजीव बेनीवाल ने छात्रा को नहर से बाहर निकाला।
बेहोश अवस्था में छात्रा को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतका अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। परिवार में पिता कन्हैयालाल, माता मंजू, भाई हनी व तेजस तथा बहन मिष्टी हैं।
छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल सका है। देर शाम परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शुक्रताल श्मशान घाट पर मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में भोपा क्षेत्र की गंग नहर में आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले तेजलहेड़ा निवासी युवक, बेहड़ा थ्रू निवासी युवक तथा सिकंदरपुर निवासी एक वृद्धा भी नहर में कूदकर जान दे चुके हैं।




