तावली मे इस्लामिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन… मेधावी बच्चों का सम्मान


UP मे मुज़फ्फरनगर जनपद के तावली स्थित मदरसा में खैर-ए-उम्मत इस्लामिक फाउंडेशन के ज़ेरे-एहतमाम मदरसा व स्कूलों के छात्र-छात्राओं की एक भव्य इस्लामिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी रहे। इनके साथ विशिष्ट अतिथियों के रूप में UDO कॉर्डिनेटर तहसीन अली असारवी, दानिश चौधरी, हाजी सलमान, हुज़ैफा अशरफ, शाहवेज प्रधान कसेरवा एवं सुहेल चौधरी असारा मौजूद रहे। अतिथियों का आयोजकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता के संयोजक एवं खैर-ए-उम्मत इस्लामिक फाउंडेशन के अध्यक्ष अमान चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की इस्लामिक प्रतियोगिताएं बच्चों में दीन के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, अनुशासन और आपसी भाईचारे को मजबूत करती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों का विकास आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और संस्था भविष्य में भी ऐसे आयोजन करती रहेगी।

इस अवसर पर UDO कॉर्डिनेटर तहसीन अली असारवी ने अपने बयान में कहा कि इस्लामिक प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपनी प्रतिभा को सही दिशा में प्रस्तुत करना सीखते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में दीन और दुनिया दोनों की तालीम बेहद ज़रूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ी शिक्षित, संस्कारी और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सके।
इस प्रतियोगिता में ग्राम तावली, हरसौली, कबीरपुर, सरवट, बागोंवाली, टोडा कल्याणपुर और बंतीखेड़ा के मदरसा एवं स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने नात, तकरीर, इस्लामिक प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 11,000 रुपये,
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 5,100 रुपये,
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 2,100 रुपये,
दो छात्रों को 500-500 रुपये तथा अन्य प्रतिभागियों को 100 रुपये एवं ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रऊफ बालियान का विशेष योगदान रहा, जिनकी मेहनत और सहयोग की अतिथियों एवं आयोजकों ने सराहना की। अंत में सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।




