अपना मुज़फ्फरनगर

भांजी ने ही रची साजिश, दोस्त के साथ मिलकर मामा का घर करवा दिया साफ

मुजफ्फरनगर मे रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला मामला गांधी कॉलोनी से सामने आया है। जिस घर में भांजी को बेटी की तरह पाला गया, उसी घर को उसने अपने साथी के साथ मिलकर लुटवा दिया। थाना नई मंडी पुलिस ने बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए एक युवती समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

घर की बेटी ही बनी सबसे बड़ी दुश्मन
12 दिसंबर 2025 को गांधी कॉलोनी निवासी विकास ढींगरा ने थाना नई मंडी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से लाखों रुपये के सोने के जेवर और नकदी चोरी हो गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मु0अ0सं0 621/2025, धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में जो सच्चाई सामने आई, उसने हर किसी को हैरान कर दिया। चोरी किसी बाहरी चोर ने नहीं, बल्कि घर की अपनी भांजी मान्या मुखेजा ने रची थी।
पहले रेकी, फिर परफेक्ट प्लानिंग
पुलिस के मुताबिक मान्या मुखेजा अक्सर अपने मामा के घर आती-जाती थी। इसी दौरान उसने घर में रखे जेवरात, कमरों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी अपने साथी दानिश हसन को दे दी। इतना ही नहीं, घर के मुख्य गेट का वायरलेस रिमोट भी चोरी-छिपे उसे सौंप दिया गया।
शादी का मौका बना वारदात का समय
11 दिसंबर 2025 को जब विकास ढींगरा परिवार सहित शादी समारोह में गए थे, उसी दौरान साजिश को अंजाम दिया गया। दानिश पहले घंटी बजाकर संतुष्ट हुआ कि घर खाली है, फिर रिमोट से गेट खोलकर अंदर दाखिल हो गया।
अलमारियां खंगाली गईं और सोने के जेवर समेट लिए गए। चोरी के दौरान मान्या फोन पर लगातार जेवरात की लोकेशन बताती रही।
घर के बेटे से सामना, मिर्ची स्प्रे से बचकर भागा चोर
चोरी के दौरान अचानक मामा का बेटा वंश दूसरे कमरे में आ गया। पकड़े जाने के डर से अभियुक्त ने उस पर मिर्ची स्प्रे किया और धक्का देकर मौके से फरार हो गया।
लाखों का माल, मौज-मस्ती में उड़ाया
पुलिस के अनुसार चोरी किए गए सोने में से कुछ जेवर ₹3.34 लाख में बेच दिए गए। इस रकम से
महंगा मोबाइल
घड़ी खरीदी गई
और मान्या का करीब ₹70 हजार का कर्ज चुकाया गया
बाकी पैसे घूमने-फिरने में खर्च कर दिए गए।
बरामदगी की लंबी सूची
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से निम्न सामान बरामद किया है—
06 सोने की अंगूठियां
03 सोने की चेन (एक लॉकेट सहित)
02 सोने के कड़े
02 जोड़ी सोने के टॉप्स
आधार कार्ड, पैन कार्ड
आईफोन
गेट का वायरलेस रिमोट
लगभग ₹22,000 की घड़ी
पचेंडा रोड से गिरफ्तारी
22 दिसंबर 2025 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पचेंडा रोड स्थित भगवती प्रॉपर्टी कार्यालय के पास से दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
एसएसपी का खुलासा
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में—
दानिश हसन (21 वर्ष) पुत्र आबाद मियां उर्फ बिट्टू, निवासी सलारपुर, थाना जानसठ
मान्या मुखेजा (20 वर्ष) पुत्री अमित मुखेजा, निवासी गांधी कॉलोनी, थाना नई मंडी
शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला विश्वासघात और घरेलू जानकारी के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है। अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की गहन विवेचना जारी है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button