मुजफ्फरनगर के इंजीनियर मोहम्मद साकिब को मिला ग्लोबल मानद पीएचडी ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड

नई दिल्ली |
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गांव बुड़ीना खुर्द निवासी इंजीनियर मोहम्मद साकिब को सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध और निरंतर योगदान के लिए ग्लोबल मानद पीएचडी ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान रविवार को नई दिल्ली स्थित भारत सरकार के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में प्रदान किया गया।
इस समारोह में इंजीनियर साकिब उत्तर प्रदेश के एकमात्र प्रतिनिधि रहे। उन्हें यह उपाधि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की मानद डॉक्टरेट समिति द्वारा दी गई। कार्यक्रम में राजनीतिक, प्रशासनिक और फिल्मी जगत की कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी रही। समारोह की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल रहीं, जबकि सांसद, मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी शामिल हुए।
ग्रामीण पृष्ठभूमि से राष्ट्रीय पहचान तक
ग्रामीण परिवेश से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले इंजीनियर मोहम्मद साकिब ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने मेरठ से डिप्लोमा इंजीनियरिंग, उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) तथा रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज से एमटेक (स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई पूरी की है।
भाई और मां को समर्पित किया सम्मान
सम्मान ग्रहण करते हुए इंजीनियर साकिब ने कहा कि यह पुरस्कार उनके जीवन का गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने यह उपलब्धि अपने बड़े भाई इंजीनियर मोहम्मद शारिक और अपनी मां को समर्पित की। उन्होंने कहा कि भाई के मार्गदर्शन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
युवाओं को दिया संदेश
इंजीनियर साकिब ने कहा कि शिक्षा और समाज सेवा के जरिए ही समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ रहने और कभी हार न मानने की अपील की।
समारोह में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रतिनिधियों, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों, सांसदों और अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने भी अपने विचार साझा किए।




