पूर्व मंत्री सईदुज्जमा का परिवार कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य लाभ की हो रही दुआएं

देश की राजनीति की धुरी गांधी परिवार के नज़दीक माने जाने वाले पूर्व सांसद एवं प्रदेश सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे सईदुज्जमा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया गया। इससे पहले उनकी पत्नी निगार सईद कोरोना संक्रमित होने की वजह से डिवाइन हाॅस्पिटल में भर्ती कराई गई थी, जहां से उन्हें नई दिल्ली के लिए रैफर किया गया था। वे अब नई दिल्ली के अपोलो हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। उनके छोटे बेटे एवं कांग्रेस नेता सलमान सईद भी कोरोना की चपेट में आ गए। उन्हें भी नई दिल्ली के अपोलो हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
परिवार के तीन सदस्यों के संक्रमण की चपेट में आने के बाद उनके शुभचिंतकों ने उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआएं शुरू कर दी हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके लिए प्रार्थना एवं दुआ कराने के लिए अपील की जा रही है।
स्वास्थ्य लाभ को समर्थक कर रहे हैं हवन व यज्ञ
पूर्व मंत्री सईदुज्जमा के परिवार के जल्द स्वस्थ होने के लिए जहां मस्जिदों में दुआएं कराई गई, वहीं उनके समर्थक हवन-पूजन करके उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उनके समर्थक सुभाष ने घर पर ही हवन व यज्ञ करके उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। सुभाष का कहना था कि यह हवन तब तक जारी रहेगा, जब तक पूरा परिवार स्वस्थ न हो जाए




