मोरना ब्लॉक् में आठ प्रधानो को करना पड़ेगा अभी शपथ का इंतज़ार

मलाई नहीं तो हम जमाई नहीं………………??
कोरम पूरा न होने से कुछ प्रधान अभी शपथ से रहेंगे महरूम
करहेड़ा गाँव मे सभी वार्ड खाली तो भन्डूर में भी ग्राम सदस्य को लेकर नही कोई दिलचस्पी
(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर।लोकतन्त्र की धुरी माने जाने वाले चुनाव व मताधिकार का प्रयोग समानता के हक को सहजता से प्रदान करता है ।आमजन में राजनीतिक चेतना को विकसित करने व जागरूकता के प्रवाह को निरन्तर बनाये रखने में भी सहायक है । भारी भरकम खर्च के बाद सम्पन्न हुवे त्रिस्तरीय पँचायत चुनाव इस बार कई कारणों से चर्चा में रहे हैं पँचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात रहे कर्मचारियों का व अन्यो का कोरोना से संक्रमित होना बेहद कष्टदायक रहा है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत,ग्राम प्रधान व क्षेत्र पँचायत चुनाव को लेकर भारी उत्साह रहा तो वहीं बिना मलाई के माने जाने वाले ग्राम सदस्य के पद को लेकर बेहद नीरसता दिखाई पड़ी है । इसी नीरसता का खामियाजा अब कुछ ग्राम प्रधानों को भुगतना पड़ेगा कोरम पूरा न होने से कुछ ग्राम प्रधानो अभी शपथ के लिये प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
ऑन लाइन शपथ की तारीख घोषित होने के बाद अब कोरम पूरा न होने के कारण मुज़फ्फरनगर के मोरना ब्लॉक् के आठ प्रधान अभी शपथ नही ले सकेंगे जनपद के अन्य ब्लॉक् में भी यही स्थिति है पूरे प्रदेश में ग्राम सदस्यों के कितने पद रिक्त हैं ये आंकड़ा लोकतन्त्र के दूसरे पहलू की भी पोल खोल रहा है बदलते हालात में क्या और किस बदलाव की ज़रूरत है इस पर विचार करने की आवश्यकता है ।
मुज़फ्फरनगर के मोरना ब्लॉक् में 50 ग्राम प्रधान निर्वाचित हुवे हैं ग्राम प्रधानों को ऑन लाइन शपथ दिलाने की प्रकिर्या में प्रशासन जुट गया है ग्राम पंचायत बरूकी, कैडी दरियापुर,चोरावाला ,तिस्सा, करहेड़ा,भिड़ाहेड़ी,भुवापुर ,भन्डूर के ग्राम प्रधान अभी शपथ से महरूम रहेंगे खण्ड विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन ग्राम पंचायतो में ग्राम सदस्यों का कोरम अभी अधूरा है । ग्राम बरूकी में 13 वार्डो में से छ :वार्ड अभी रिक्त हैं ।ग्राम केडी दरियापुर में 11 वार्डो में से छ:वार्ड अभी रिक्त हैं ।चोरावाला में 15 वार्डो में से दस वार्ड रिक्त है । तिस्सा में 15 में से आठ रिक्त हैं । करहेड़ा में सभी 15 वार्ड रिक्त है किसी वार्ड से भी कोई नामाँकन नही हुआ था । वहीं भिड़ाहेड़ी में 13 में से आठ रिक्त हैं । भुवापुर में 13 में से 10 वार्ड रिक्त हैं । भन्डूर में 13 में से 12 वार्ड रिक्त हैं । सहायक खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रप्रकाश शर्मा ने बताया ग्राम प्रधानों को ऑन लाइन शपथ दिलाने की प्रकिर्या की तैयारी जारी है जिन आठ ग्राम पँचायत का कोरम अभी पूरा नही हो सका है पहले वहां कोरम पूरा होगा तभी आगे की प्रकिर्या होगी ।