अपना मुज़फ्फरनगर
बुढाना पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े शातिर बदमाश

मुजफ्फरनगर में मोबाइल टावरों पर धावा बोलकर चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को बायावाला चौकी इंचार्ज संजय यादव ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के है।
SP देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशो ने मुजफ्फरनगर के अलावा मेरठ,गाजियाबाद व आसपास के अन्य जनपदों से मोबाइल टावरों के बेटरो/सेल को चोरी करने का कबूल किया है।बदमाशो के कब्जे से 150 बेटरी सेल जिनकी लगभग कीमत 36 लाख रुपए हैं के साथ ही एक सेंट्रो कार बिना नंबर ,एक अदद चाकू ओर दो तमंचे 315 बोर के साथ दो खोखा कारतूस के साथ एक मस्कट बरामद की है।दो बदमाश भागने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है।पकड़े गए बदमाशो पर विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बुढाना पुलिस ने यह गिरफ्तारी कोतवाली बुढाना क्षेत्र के बड़कता तिराहा के पास से की है। पकड़े गए बदमाशो को जेल भेज दिया गया है।
गौरव पँवार
बुढाना।