किसानों ने तहसील परिसर में जलाई किसान कानून की प्रतियां

-मुजफ्फरनगर की तहसील बुढाना में संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान ने कोरोना काल के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर किसानों को साथ लेकर तहसील परिसर में पुलिस प्रशासन के समक्ष केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए तीनो बिलो की प्रतियां जलाकर अपना विरोध प्रकट किया ओर किसान एकता जिन्दाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान ने कहा ये कृषि के तीन काले कानून हैं जिनकी प्रतियां जलाई गई है। जिसमे संयुक्त किसान मोर्चा का आह्वान था कि छः महीनों से ऊपर हो गए किसान दिल्ली के बोर्डरों पर हैं जगह-जगह टोल पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे और अपनी बात को कहना चाह रहे हैं लेकिन सरकार सुन नही रही है, उसी बात को लेकर एक माध्यम ये बनाया सभी किसान जिला मुख्यालय पर ओर तहसील मुख्यालय पर बिलो की प्रतियां जलाकर विरोध करे इसलिए प्रतियां जलाई गई है ओर जब तक ये कानून वापिस नही होते तब तक किसान नही उठेगा चाए किसान मर जाए,किसान हटने वाला नही है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पँवार, रणबीर पँवार, सत्यप्रकाश शर्मा,डॉ विकास मलिक, प्रवीण कुमार, अक्षय कुमार, विपिन कुमार, बाबूराम,चंद्रपाल शर्मा आदि सेकड़ो किसान मौजूद रहे।