साईकिलो पर सत्ता परिवर्तन यात्रा निकाली आज़ाद समाज पार्टी ने

मुज़फ्फरनगर में आज़ाद समाज पार्टी काशीराम के कार्यकर्ताओं ने सत्ता परिवर्तन यात्रा निकाली। चरथावल से ग्राम चौकड़ा होते हुए कुटेसरा, पावटी, दहचन्द, घिसुखेड़ा, सैदपुर कला व बधाई में साईकल यात्रा निकालकर सत्ता परिवर्तन का संदेश दिया।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी इंतज़ार त्यागी ने कहा कि आने वाला समय बदलाव का है। आज़ाद समाज पार्टी ने युवाओं को विकास का रास्ता दिखाया है। आज़ादी के बाद से ही विभिन्न राजनैतिक पार्टियों ने दलित व मुस्लिमो को एक वोटबैंक के रूप में प्रयोग किया जिसका नतीजा यह निकला कि इन समाज के लोगो को समाज की मुख्य धारा से दूर कर दिया गया।
कल 01 जुलाई 2021 से UP के सभी जिला मुख्यालयों से शुरू हो रही 'बहुजन साइकिल यात्रा' की सफलता हेतु भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अग्रिम बधाई। सभी साथी कोरोना नियमों एवं पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए मिशन को आगे बढ़ाएंगे। जय भीम, जय बहुजन।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) June 30, 2021
इस अवसर पर अक्षय कुमार, रंजीत कुमार,मोहम्मद आसिफ आदि मौजूद रहे।