रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष का ग्राम खेड़ी सराय मे हुआ जोरदार स्वागत

अयान राजपूत को अल्पसंख्यक रालोद का जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष व वासिल राजपूत को मीरापुर नगराध्यक्ष बनाया गया
नईम चौधरी
मीरापुर । राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी का सोमवार को ग्राम खेड़ी सराय मे जोरदार स्वागत हुआ।राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी व अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष अकरम राणा का सोमवार को ग्राम खेड़ी सराय मे कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही सर्वसमाज को पार्टी की नीतियों से जोड़कर न सिर्फ संगठन मजबूत करेंगे, बल्कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जीत दिलाने को परिश्रम करेंगे।
स्वागत समारोह में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने किसान, मजदूर की समस्याओं को उठाया और उनके निदान पर जोर दिया। अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष अकरम राणा ने कहा कि रालोद ने हमेशा सर्वसमाज की बात को जोर-शोर से उठाकर उन्हें उनका हक दिलाया है। उन्होंने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की। कार्यक्रम में अयान राजपूत को रालोद अल्पसंख्यक का जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष व वासिल राजपूत को मीरापुर नगर अध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्षता सरफराज उर्फ़ मंत्री ने की एवं अश्वनी चौधरी ने संचालन किया l इस मौके पर माजिद राणा, नाजिम राणा, आस महोम्मद, वसीम राणा, भूरा पूर्व प्रधान,प्रधान तस्लीम चौधरी, सरफराज, अयान राजपूत, हसीन अली, सोनू कुमार, नासीर अली, बिट्टू चौधरी, डॉक्टर गुलबा, सुनील तोमर, शाहिद सैफी, मंगता अहमद आदि उपस्थित रहे।