विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी काँग्रेस का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

शास्त्री नगर में हुआ कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर
मेरठ। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रशिक्षण से पराक्रम महाभियान का दूसरा चरण शिवम बैंक्वेट हॉल शास्त्री नगर में हुआ। प्रवक्ता अखिल कौशिक ने बताया कि यूपी कांग्रेस 15 सितम्बर से प्रशिक्षण से पराक्रम महाअभियान चला रही है। इस चरण में पार्टी 100 ट्रेनिंग कैम्पों को आयोजित करेगी। इन प्रशिक्षण शिविरों में तकरीबन 30 हज़ार पदाधिकारी प्रशिक्षित किए जाने हैं।
बताया कि इसके लिए प्रदेश मुख्यालय में जुलाई माह से ही एक विशेष ट्रेनिंग टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो अनवरत प्रशिक्षण के कार्य को अंजाम दे रही है। प्रशिक्षण से पराक्रम महाभियान के पहले चरण में कांग्रेस ने अपने तकरीबन 25 हज़ार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया था। 11 दिनों तक जिलावार चले इस अभियान के पहले चरण में चालीस सदस्यीय सात मास्टर ट्रेनर टीमों ने यूपी के सभी जिलों में जिला और शहर कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ ब्लाक अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों और न्याय पंचायत अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया था।अब यह अभियान विधानसभावार शुरू हो रहा है। शिविर में महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, चौधरी धूम सिंह गुर्जर, पंडित माया प्रकाश शर्मा, नफीस सैफ़ी, नसीम सैफ़ी, अनिल शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।