सपा नेताओं ने किया चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
किठौर के शाहजहांपुर में हुआ सपाइयों का चौपाल कार्यक्रम

मेरठ में किठौर के शाहजहांपुर में सपा नेताओं ने चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह रहे।
कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव मुमताज आलम ने किया। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में चारों तरफ त्राहि-त्राहि है। प्रदेश में चौतरफा लूट का माहौल है। भाजपा सरकार समाजवादी सरकार की ही योजनाओं को नाम बदलकर अपना बता बता रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आज़म खां के साथ है। हर एक कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के गुर भी बताए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश सचिव मुमताज आलम ने कहां कि 2022 में प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और सबसे बेहतर विकल्प समाजवादी सरकारी है। आज भी जनता समाजवादी सरकार के कार्यकाल को याद करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नफीस अहमद खाँ ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मुमताज आलम, मोहम्मद यूसुफ खान, मारिफ उल्ला खाँ, रफीक खान, कल्लू गुज्जर, शाहनवाज अब्बासी, नसीब आलम खाँ, हरिभूषण खटीक, मिसबाह उल्ला खाँ, अमान उल्ला खाँ, जावेद रंगरेज, बिलाल खाँ, ज़ैब खाँ, मुस्तफीज खां आदि मौजूद रहें।