किसान लुट रहा है, मोदी दोस्ती निभा रहे है: प्रियंका गांधी
मुजफ्फरनगर के बघरा स्थित KK इंटर कॉलिज के मैदान में आयोजित किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी इंचार्ज प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में किसान लुट रहा है, लेकिन पूंजीपति दोस्तो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से केन्द्र की मोदी सरकार आंख व कान बंद किये बैठी है। 90 दिनों से किसान दिल्ली में खुले आसमान के नीचे बैठा है। जहां से थोडी दूरी पर नरेन्द्र मोदी रहते है वहां तक किसान की आवाज पहुंच रही है, मगर पीएम मोदी को यह आवाज सुनाई नहीं दे रही है।
नए कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच
किसानों के समर्थन में पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक व कांग्रेस के वैस्ट यूपी प्रभारी पंकज मलिक द्वारा आयोजित किसान पंचायत में प्रियंका गांधी जमकर बरसी। खचाखच भरे मैदान को देख वे काफी खुश नजर आयी।
यहां उन्होंने साफ कहा कि किसान को देश द्रोही व आंतकवादी कहकर अपमानित किया जा रहा है। दिल्ली में 215 किसान शहीद हो गये है। उनकी बिजली काटी गयी,पानी रोका गया,उन्हे मारा पीटा गया, जबकि वे शांति के साथ बैठे हुए थे। देश की राजधनी की सीमा को इस तरह से बनाया गया जैसे देश की सीमा हो और तमाम पुलिस फोर्स लगायी गयी।
PM नरेन्द्र मोदी ने सरेआम किसान का मजाक उडाया और उसे परजीवी व आंदोलन जीवी कहा। इंसान की तरह देश का भी हृदय होता है उस हृदय के धडकने से देश जीवित होता है। उनका मानना है कि हमारे देश का हृदय किसान है जो जमीन से जुडा है। जमीन को सींचता है, उसे उपजाऊ बनाता है। इस देश का अन्नदाता देश को जीवित करता है, लेकिन आज जब राकेश टिकैत के आंख में आंसू आते है तो पीएम के होठां पर मुस्कुराहट आती है उन्हे मजाक सूझता है। कांग्रेस नेता प्रियंका ने कहा कि PM ने हर चुनाव में यह वादा किया था कि गन्ने का भुगतान आपको दिया जायेगा। किसान को गन्ने का भुगतान अब तक नहीं मिला। सरकार कहती है कि किसान की आमदनी दुगनी होगी लेकिन नहीं हुई। पूरे देश में गन्ने का बकाया भुगतान 15 हजार करोड रूपये है जबकि दुनिया की सैर के लिये प्रधनमंत्रा ने दो हवाई जहाज खरीदे और उनकी कीमत 16 हजार करोड रूपये है। किसानों के गन्ने के भुगतान से ज्यादा उनके हवाई जहाज की कीमत है उनके पास उन्हे खरीदने के लिए पैसे है लेकिन किसान के गन्ना भुगतान के पैसे नही है। रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम, जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा,पूर्व सांसद सईदुज्जमा, युवा नेता सलमान सईद, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह वर्मा, पूर्व विधायक पंकज मलिक, गुफरान काजमी, पूर्व विधयक इमरान मसूद,कमल किशोर, पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुडडा, पूर्व मंत्रा दीपक कुमार, आचार्य प्रमोद कृष्णम , कांग्रेस नगराध्यक्ष जुनैद रउफ आदि ने विचार रखे।