राजनीति
मुस्लिमों को समझाया, मोदी उनके साथ

मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संचालन यूसुफ कुरैशी एंव अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी ने की।
महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी ने नरेन्द्र मोदी के जीवन पर मुस्लिम समाज को विस्तार से बताया एंव समझाया कि नरेन्द्र मोदी ने देश को सशक्त बनाने के लिये सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रहें है। मुस्लिम समाज को सभी योजनाओं मे लाभ मिल रहा है। इस मौके पर प्रदेश सदस्य दिलशाद अहमद , क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नासिर सैफी, राशिद मेवाती, शादाब शाह, महबूब अली, फिरोज चाँद, हाजी तुफैल, आसिफ सैफी, शादाब अलवी, शाह फैसल सैफी, सब्बन मंसूरी, सम्मी राणा, शहजाद कुरैशी, निजाम कुरैशी, कुलविन्द्र सिंह लाम्बा, हसीनुद्दीन सैफी, जान मोहम्मद, तनुज चौधरी आदि उपस्थित रहे।