राजनीति

बिना भेदभाव कराया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास: सोमेंद्र तोमर

मेरठ दक्षिण विधायक ने गिनाई साढ़े चार साल की उपलब्धियां
मेरठ
। प्रदेश सरकार को साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को होटल ओलिविया में मेरठ दक्षिण विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ मेरठ दक्षिण विधानसभा में साढ़े चार साल में हुए कार्यों का ब्योरा दिया।
डा. सोमेन्द्र तोमर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा में क्रम में वर्ष 2018-19 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत विधानसभा में 5 करोड़ की धनराशि से सड़क निर्माण कार्य करायें, निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बीमारियों के उपचार हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से वर्ष 2017-2021 तक 58 लाख 77 हजार की धनराशि स्वीकृत कराकर रोगियों के उपचार में सहायता की। कहा कि उन्होंने भी मेरठ विकास प्राधिकरण की तीन योजना लोहियानगर, वेदव्यासपुरी व गंगानगर के किसानों की समस्याओं का निवारण कर उन्हें बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि के चेक वितरित कराए। भगवान विश्वामित्र की तपोस्थली गगोल तीर्थ के लिए शासन से 89 लाख़ की धनराशि स्वीकृत कराकर वहॉ विकास कार्य करायें। पर्यटन विभाग द्वारा जागृति विहार स्थित मां मंशा देवी मन्दिर में सौन्दर्यकरण का कार्य कराया। ग्राम खेड़ा बलरामपुर, गुमी, उपलेहड़ा में पंचायत घरों का निर्माण कराया, ग्राम गगोल, मोहिउद्दीनपुर में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण, ग्राम महरौली में उप्र सरकार द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय को स्वीकृत कराकर जिसका निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है।

मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरठ में हवाई उड़ान, ग्राम गगोल में राजकीय आईआईआई इंटर कॉलेज, शहीद स्मारक, ग्राम फफूण्डा में राजकीय इंटर कॉलिज, मिनी खेल स्टेडियम, श्रमिकों के लिये ईएसआई अस्तपाल की स्थापना, शताब्दीनगर योजना व जागृति विहार के किसानों का अवरोध दूर कराना आदि कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत है।
ये रहें मौजूद
इस दौरान दक्षिण विधानसभा प्रभारी संजय अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, महानगर महामंत्री अरविन्द्र गुप्ता मारवाड़ी, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेन्द्र अग्रवाल, कमलदत्त शर्मा, शिप्रा रस्तौगी, अन्जु वारियर, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाह, महानगर उपाध्यक्ष डा. वकुल रस्तौगी, सुनील चढ़ढा, महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर, सीमा श्रीवास्तव, ममता मित्तल, प्रवीण अरोड़ा, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहें।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button