राजनीति

बिना भेदभाव के काम कर रही भाजपा: काजी शादाब

मेरठ। शनिवार को ग्राम उलधन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य काजी शादाब का ग्रामवासियों ने पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर काजी शादाब ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को बताया।
काजी शादाब ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश के गरीब व मजदूर तबके को दिया जा रहा है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद कभी भी भेदभाव से काम नहीं किया है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देश की जनता की सेवा के लिए हर समय समर्पित है। इस मौके पर नसीम उल धनी, कारी मुकर्रम, सैयद शारिक, रागिब हसन, राजू प्रजापति, दीपक कुमार, मास्टर मुश्ताक, हाजी फैजान आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button