पंचायत चुनावो की तैयारियां तेज, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की समीक्षा
बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): प्रदेश में होने जा रहे आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जनपद में चल रही तैयारियों तथा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आगामी पंचायत चुनाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सोमवार को जनपद के एनआईसी कार्यालय में राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जनपद के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आगामी पंचायत चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिये ही पंचायत चुनावों को लेकर चल रही तैयारियों तथा व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पंचायत चुनावों को सुरक्षित, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का चुनावों से पूर्व ही गहनता से सत्यापन करा लिया जाये तथा मतगणना स्थल तथा बूथों का भी भौतिक सत्यापन आवश्यक है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदेय स्थलों पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को संयुक्त रूप से भेजते हुए ऐसे संभावित क्षेत्रों में संवेदनशीलता कम किये जाने की कार्यवाही/प्रयास किये जाये। मतगणना स्थल पर बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम का भी स्थलीय निरीक्षण कराते हुए तैयारियां सुनिश्चित की जाये। इस वर्ष चुनाव के दौरान बोर्ड परीक्षायें होने की संभावना के दृष्टिगत मतगणना स्थल ऐसे स्थान पर बनाने हेतु निर्देशित किया गया कि जिन संस्थानों में बोर्ड परीक्षायें संचालित न की जा रही हो। इसके अलावा वाहन की व्यवस्था हेतु छोटे-बड़े वाहनों की सूची एवं उनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। इस मौके पर डीएम रविन्द्र कुमार, एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, एडीईओ राजकुमार अत्री मौजूद रहे।