राजनीति

18 दिसंबर को होने वाली रैली की सफलता को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान

अहमद हुसैन
सरधना।ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की आगामी 18 दिसंबर  को मेरठ में होने वाली रैली की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। रैली की सफलता को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने विभिन्न गांव में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की। पार्टी के मुख्य जिला सचिव सय्याद राणा व  जिला सचिव हाजी मन्ना और सरधना के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष शौकीन अहमद बेताब  ने ग्राम पिठलोकर, कालंदी, नानू आदि गांव का दौरा किया जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराने के साथ रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस दौरान सयाद राणा ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन शोषित,वंचित और अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार दिलाने के लिए काम कर रही है और आगे भी मजदूरो और मजलूम की लड़ाई लड़ती रहेगी। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने एम आई एम पार्टी के पदाधिकारियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर हाजी मुन्ना ने कहा कि 18 दिसंबर 2021 की रैली को एक ऐतिहासिक रैली बनाना है उन्होंने कहा कि मेरठ जिले की अवाम इस रैली में दिखा देगी कि वह ए आई एम आई एम से बेहद  प्यार करती है,लोग रोजाना पार्टी से जुड़ रहे हैं और बड़ी तादाद में लोगों के फोन आ रहे हैं जिससे पता चलता है कि लोगों में कितनी चाहत है। सरधना नगर अध्यक्ष एवं पत्रकार शौकीन अहमद बेताब  ने कहा कि उन्हें ए आई एम आई एम ने सरधना नगर की जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बखूबी निभाएंगे और शोषित, वंचित, उत्पीड़ित और अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। सरधना नगर में नागरिकों की जो समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए  ए आई एम आई एम संघर्ष करेगी।  इस अवसर पर अशरफ राणा,मोहम्मद खालिद,जाकीर राणा, डॉक्टर वली उर रहमान, अब्दुल रशीद, गुलबहार ठेकेदार,गुलबहार काला, प्रधान नौशाद,सय्याद प्रधान, तजम्मुल अली, डा साबिर आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button