सरकारी पाइप लाइन से तेल चोरी के आरोपियों से हुई मुठभेड़, 8 आरोपी हुए गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच व थाना सरसावा, स0पुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद की गई सरकारी तेल पाईपलाईन से तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 08 अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में एसएसपी सहारनपुर .@akashtomarips द्वारा दी गई बाईट !! https://t.co/k4gO5NuRZu pic.twitter.com/rYXyhwnkWw
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) December 12, 2021
सहारनपुर की थाना सरसावा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ में सरकारी पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ बदमाशों को ग्राम कादरगढ़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का डीजल-पेट्रोल, दो कार, टैंकर मय ट्रैक्टर, अवैध असलाह बरामद कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना सरसावा क्षेत्र में विगत 11 जनवरी व 3 सितम्बर को सरकारी पाइप लाइन से हुई तेल चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था तथा मामले के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच व थाना सरसावा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि थाना सरसावा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान सात आरोपियों को दबोच लिया जिनमें शुभम पुत्र नैन कुमार निवासी सांपली थाना सरसावा, संदीप पुत्र राजवीर निवासी बोड्ढा थाना छपरौली जिला बागपत, गुरमीत उर्फ काला पुत्र मदन सिंह, अजय पुत्र विक्रम सिंह निवासीगण ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनिहारान, भूपेंद्र सिंह पुत्र तेजपाल निवासी भूरा कंडेला थाना कैराना जिला शामली, शुभम पुत्र जनेश्वर, अजीत पुत्र मोल्हड़ा निवासीगण ग्राम ढाढेकी थाना लक्सर हरिद्वार शामिल हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर मय छह जिंदा व तीन खोखा कारतूस, तेल चोरी करने के उपकरण, दो कार, ट्रैक्टर मय चार हजार लीटर क्षमता का टैंकर बरामद कर लिया। एसएसपी श्री तोमर ने बताया कि आरोपी संदीप की निशानदेही पर तेल चोरी की घटनाओं में शामिल एक बदमाश उदित कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार
निवासी कस्बा व थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि पूछताछ में संदीप ने खुलासा किया कि उन्होंने इन घटनाओं के अलावा थाना गागलहेड़ी क्षेत्र व उत्तराखंड राज्य में भी तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उदित कुमार ने बताया कि उनके द्वारा संचालित पेट्रोल पम्प का लाइसेंस अगस्त माह में समाप्त हो चुका है। वह अपने पेट्रोल पम्प को बिना लाइसेंस के मुजफ्फरनगर में सप्लाई विभाग में तैनात बाबू से साठगांठ करके चला रहा था। एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को अपर गृह सचिव व एडीजी ने एक-एक लाख रूपए नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।