अपराध

बुद्ध व बाबा के आदर्शों पर चलकर स्थापित होगा सामाजिक सरोकार: बृजलाल

राज्यसभा सांसद एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक पहुंचे सुभारती विवि, बोधिवृक्ष के किए दर्शन
मेरठ
। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के तथागत भवन स्थित ध्यान केन्द्र में राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग के साथ अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। तथागत भवन पहुंचने पर उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय के बोधिवृक्ष के दर्शन किये। ध्यान केन्द्र में सुभारती विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर डा. वीपी सिंह ने मुख्य अतिथि बृजलाल को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजलाल ने सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण, प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर डा. वीपी सिंह, सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. हिरो हितो ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके शुभारंभ किया। इस दौरान बौद्ध विद्वान भंते डा. चन्द्रर्कीति ने मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत की। सामाजिक सरोकार एवं सियासत का सबक के विषय पर बृजलाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मानव उत्थान के उद्देश्यों से एक दूसरे का सहयोग करने से समाज में सरोकार की भावना को प्रोत्साहित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तथागत बुद्ध एवं बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाएं समाज में समानता स्थापित करने के साथ मानव मूल्यों को बढ़ाने वाले रही है। उन्होंने कहा कि तथागत गौतमबुद्ध ने मानवता के कल्याण हेतू जो पंचशील का सिद्धांत के रूप में जीवन मंत्र दिया है, उसी को अपनाकर मानव अपना संर्वांगीण कल्याण कर सकता है। सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण ने कहा कि सांसद बृजलाल उन अधिकारियों में से एक रहे हैं, जो मेरठ में अपनी नियुक्ति के दौरान किये गये अविस्मरणीय कार्यों के कारण एक अमिट छाप छोड़ गये हैं। आज भी मेरठ की जनता उनको अपना मानती है और याद करती है। कार्यक्रम में राष्ट्र कवि डा. हरिओम पंवार ने देशभक्ति से परिपूर्ण कविताएं सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्मृति चिन्ह भेंट करके किया सम्मानित
सुभारती ग्रुप की ओर से कुलपति मेजर जनरल डा. जीके थापलियाल व सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति एवं लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने मुख्य अतिथि बृजलाल जी को स्मृति चिहृ भेंट करके उन्हें सम्मानित किया। मंच का संचालन डा. नीरज कर्ण सिंह ने किया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी योगेश बंसल, उमालोक के संस्थापक आलोक भटनागर, सुभारती ट्रस्ट अध्यक्ष डा. हिरो हितो, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र, कुलपति मेजर जनरल डा. जीके थापलियाल, डा. तनुराज सिरोही, बायनाकुलर मीडिया से विकास त्यागी, बार काउंसिल के अध्यक्ष डा. वीके शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता डा. जीएस धामा एवं अनेकों संस्थाओं के प्रमुख व सचिव एवं प्रबुद्ध सदस्य उपस्थित थे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button