राजनीति

अनुशासन हीन नेताओ को सपा से बाहर निकलने की तैयारी, बैठक में लिया गया कड़ा निर्णय

 

मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर  सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियो की मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में एकजुट व मजबूत संगठन बताते हुए कहा गया कि अनुशासनहीनता करने वालो को सपा में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
यहाँ वक्ताओं ने कहा कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के दिन रात मेहनत से सपा जनपद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।खतौली नगर अध्यक्ष को क्षेत्रीय लोगो व पार्टी के जिम्मेदार नेताओं की आपत्तिजनक शिकायतों पर हटाया गया व नए नगर अध्यक्ष को बनाया गया है।खतौली नगर अध्यक्ष को समय रहते हटाकर पार्टी की फ़जीहत व बदनामी को रोका गया है। पार्टी का एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी जिलाध्यक्ष बनने की गफलत में लगातार अपने मीडिया प्रभारी से गलत बयानबाजी, पार्टी के नेताओ का पुतला फूँकवाने व गलत हरकतों के जरिए पार्टी की छवि खराब करने का काम कर रहा है। उक्त मुगालते की राजनीति करने वाले कथित नेता की पार्टी विरोधी मुहिम की पूरी तरह पोल खुल गयी है।मीटिंग में उक्त कथित नेता को पार्टी से निष्कासित करने के लिए सपा हाईकमान को पत्र लिखा गया है।
मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि पुतला फूंकने वाले सपा के पदाधिकारी या कार्यकर्ता नहीं है तथा सपा जिलाध्यक्ष का पुतला फूँकवाने में पर्दे के पीछे राजनीति खेल रहे तथाकथित नेता के नाम का खुलासा करते हुए सपा हाईकमान से निष्कासित करने की मांग की गई है।
मीटिंग में मुख्य रूप से सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवोकेट, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर, सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर एडवोकेट,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ.नूर हसन सलमानी,सपा प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष ईशान अग्रवाल,युवजन सभा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि जिला महासचिव शमी खान, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि अहसान अंसारी,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकीम कासमी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष सावन कुमार एडवोकेट,बघरा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र तेजियांन, सन्दीप डबास एडवोकेट, संजीव लाम्बा,महताब सैफ़ी,मोइन गौर आदि मौजूद रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button