वैश्य समाज के युवाओं का रालोद के प्रति आकर्षण अधिवक्ता कमल मित्तल के लिए संजीवनी होगा साबित

(उपेन्द्र चौधरी)
किसान दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद में चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर भारी संख्या में वैश्य समाज की उपस्थिति ने इस बार सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि क्या वैश्य समाज रालोद सपा गठबंधन की ओर तेजी से शिफ्ट हो रहा है।
वैश्य समाज के युवाओं की बड़ी संख्या में किसान दिवस पर उपस्थिति ने मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से रालोद सपा गठबंधन के लिए किसान चिंतक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कमल मित्तल के सशक्त प्रत्याशी होने को पंख लगा दिए हैं।
किसान दिवस के अवसर पर उपस्थित हुए वैश्य समाज के बुजुर्ग और युवाओं की माने तो रालोद सपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में कमल मित्तल उनकी पहली पसंद नजर आए।सभी लोगों की एक मत से राय थी कि मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जो हर समय उपलब्ध हो और जिससे मिलने में ज्यादा दिक्कत ना हो।वही वैश्य समाज के लोगों का कहना है कि कमल मित्तल पिछले काफी समय से सर्व समाज के लिए जिस तरह समर्पित है तथा अपना पूरा समय समाज की समस्याओं के लिए दे रहे हैं।ऐसे में सर्व समाज उनके योगदान को भुला नहीं सकता।