डबल इंजन की सरकार ही उखाडेंगी भाजपा को: वसीम राजा

कस्बा हर्रा में रालोद कार्यकर्ताओं ने किया सम्मेलन, भाजपा सरकार पर किया प्रहार
मेरठ/सरूरपुर। कस्बा हर्रा में रालोद कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें वक्ताओं ने रालोद के साथ जुड़कर जयंत चौधरी के हाथ मजबूत करने की बात कही। वहीं, सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा का कस्बे के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सम्मेलन में भारी भीड़ शामिल हुई।
हर्रा में आयोजित रालोद के सम्मेलन में देर शाम तक हजारों की संख्या में भीड़ जुटी रही। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सपा और रालोद मिलकर लड़े रहे हैं। जिससे प्रदेश सरकार में परिवर्तन साफ देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है। किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है। कृषि विधेयक के जरिये किसान को बर्बाद करने की साजिश थी, जिसे किसानों की एकता ने धराशाई कर दिया है।सम्मेलन के दौरान वसीम राजा ने कस्बा हर्रा के लोगों की नब्ज टटोलते हुए कहा कि उनका मकान ता हर्रा में ही बन रहा है, जिसके चलते वे हमेंशा जनता के बीच रहेंगे। इस दौरान सिवालखास चैयरपर्सन पति गुलजार चौहान व सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे रालोद अल्पसंख्क प्रकोष्ठ के क्षेत्रिय महासचिव नूर मौहम्मद चौहान ने कहा कि जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करने होंगे। ये डबल इंजन की सरकार होगी तो किसी की मजाल नहीं जो किसानों, मजदूरों पर उंगली उठा सके। उन्होंने कहा कि इस बार परिवर्तन की शुरूआत पश्चिम से हुई है। जिसका परिणाम चुनाव में पूर्वांचल में भी देखने को मिलेगा। इस अवसर पर मोहम्मद साबिर, मतीन, भूपेन्द्र ढ़बास, आसिफ चौधरी, शहजाद, अब्दुल कादिर, कारी शाहिद, अनीस खान, इमरान चौहान, डॉक्टर परवेज, अब्दुर्रहमान आदि मौजूद रहे।