सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव बने नासिर त्यागी

मेरठ। ग्राम लोटी निवासी नासिर त्यागी को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। इकराम चौधरी की सिफारिश एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद ने नासिर त्यागी को समाजवादी युवजन सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किया है।
नासिर त्यागी की नियुक्ति पर मेरठ-हापुड़ जनपदों में खुशी की लहर है। एक माध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले नासिर त्यागी मेरठ के समाजवादी इकराम चौधरी के नजदीकी माने जाते हैं। लखनऊ से लौटने पर उनका क्षेत्र के कई गांवों में स्वागत किया गया। राष्ट्रीय सचिव नासिर त्यागी ने कहां, जो सम्मान समाजवादी पार्टी एवं अखिलेश यादव ने हमें दिया है इसको भुलाया नहीं जा सकता। मिशन 2022 को हर कीमत कामयाब बनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान साकिर चौधरी, अरशद, अब्दुल बासित, जमील अहमद, शकील अहमद, सरदार सुखबीर सिंह सिद्धू, सोनू कुमार, अनिल शर्मा, ओमवीर कश्यप, सुशील कुमार प्रजापति, आनंद प्रकाश गौतम आदि ने बधाई दी है।