ब्राह्मण समाज की बैठक में पहुंचे कैंट प्रत्याशी

मेरठ के गंगानगर स्थित उदय पार्क फेस-टू में ब्राह्मण समाज की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कैंट विधानसभा से बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ में डॉ. प्रवीण विधानसभा अध्यक्ष, रतन पाल सिंह सेक्टर प्रभारी एडवोकेट जितेंद्र कुमार शामिल हुए।
बैठक का आयोजन विशाल शर्मा के आवास पर किया गया। बैठक का उद्देश्य सभी ब्राह्मण समाज के लोगों को एकजुट करना रहा। बैठक में प्रत्याशी अमित शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ चुका है, एकजुट होकर एकता का परिचय देने का। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी और मोदी सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न ब्राह्मण समाज का हुआ है। लेकिन अब जरूरत है एक बदलाव की, क्योंकि ब्राह्मण समाज अब जागरुक हो चुका है। वह किसी पार्टी दल या प्रत्याशी के बहकावे में नहीं आएगा। वह समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अमित शर्मा का पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया। इस मौके पर सतीश कुमार, डॉ. विशाल शर्मा, अभिजीत, रामबीर सिंह, आदेश कुमार, सुमित कुमार, प्रवीण कौशिक, रवीन्द्र डोरली, संदीप पल्हेड़ा, कुलदीप पुंडीर, मोहित कुमार, लवी राजपूत आदि मौजूद रहें।