राज्य
व्यापारी बोले, सोतीगंज बाजार बंद से हुआ नुकसान
मेरठ। बसपा प्रत्याशी ने शुक्रवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के वेस्टर्न रोड व सोतीगंज बाजार में मुस्लिम समाज के लोगों से जनसंपर्क किया। व्यापारियों ने बताया, बाजार के बंद होने से काफी नुकसान हुआ है। उसके बाद चुनावी रणनीति तैयार की गई। इस मौके पर बहाबुद्दीन, हाजी मतीन, चौ. शकील, शान, अमन, नासिर आदि मौजूद रहें। उसके बाद पठानपुरा में प्रजापति समाज में जनसंपर्क किया। प्रजापति समाज के सभी लोगों ने पूर्ण समर्थन दिया। सर्वसमाज को साथ लेकर चलने का वादा किया। आने वाली 10 फरवरी को बहनजी के समर्थन में वोट करने की अपील की। कर्ण सिंह प्रजापति, राज सिंह प्रजापति, भूप सिंह प्रजापति, महावीर प्रजापति, सुंदरपाल प्रजापति, जगवीर प्रजापति आदि मौजूद रहें।