मासूम बेटे की हत्या कर माँ ने मौत को गले लगाया
बुलंदशहर/रामघाट (शब्बीर अहमद सैफी): रामघाट थाना क्षेत्र के गांव विजया नंगलिया में माँ व 13 माह के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। महिला के 13 माह के पुत्र की हसिये से गर्दन काटकर हत्या कर दी जबकि महिला मूर्छित हालत में घर के पीछे खाली पड़े खँडहर में पड़ी मिली जिसे अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बतायी जा रही है तथा आशंका जताई जा रही है कि महिला ने ही अपने पुत्र की हत्या कर जहरीला पदार्थ खाया हो जिस कारण उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात गांव विजया नांगलिया निवासी जितेन्द्री अपने 13 माह के पुत्र व ननद के साथ घर में सोई हुई थी जबकि उसका एक देवर व ननद दूसरे कमरे में सोये हुए थे। परिजनों के मुताबिक रात करीब एक बजे घर की छत से पीछे बने खँडहर में किसी के कूदने की आहट हुई। आस-पास देखने पर जितेन्द्री व उसका पुत्र अपने बिस्तर से गायब थे। परिजनों ने छत पर जाकर देखा तो जितेन्द्री के 13 माह के बच्चे का खून से लथपथ शव पड़ा था। बच्चे का सिर धड़ से अलग पड़ा था। पास ही धारदार हसिया पड़ा था जिससे बच्चे के सिर को काटा गया था। परिजनों के शोर मचाने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। परिजनों व ग्रामीणों ने घर के पीछे खँडहर में जाकर देखा तो महिला बेहोश हालत में पड़ी मिली। लोगों ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। उसका पति राजस्थान में दर्जी का काम करता है। महिला ने अपने बच्चे कि हसिये से सिर काटकर हत्या कर दी तथा घर के पीछे बने खँडहर में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। जाँच में पता चला कि रात्रि में उसने हसिये से पाने पुत्र का सिर काट दिया जबकि खुद घर के पीछे खँडहर में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला व बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में छानबीन की जा रही है।