राजनीति

मुज़फ्फरनगर में प्रधानी, प्रमुख व जिला पंचायत के आरक्षण तय, देखे सूची

मुज़फ्फरनगर में पंचायत चुनाव के लिए जिस सूची का इंतजार था वह देर रात जारी कर दी गई। यह सूची सवेरे ब्लाक दफ्तरों में चस्पा की जायेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने यह सूची देर रात जारी करते हुए बताया कि चार मार्च से इस आरक्षण के लेकर आपत्ति दायर की जा सकेगी।

ब्लाक पुरकाजी-छपार, तेजलहेडा, खिन्दडिया, सुवाहेडी को अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा खुड्डा, कासमपुर, छपरा, कम्हेडा, भदौला, भैसरहेडी, रजकल्लापुर अनुसूचित जाति के आरक्षित रहेगे। ओबीसी महिला के लिए बसेडा, भोजाहेडी, हरैटी, भूराहेडी आरिक्षत है। पिछडा वर्ग के लिए खाईखेडी, फलौदा, महरायपुर, भैसानी, लखनौती, खेडकी, गोदना, शेरपुर व महिला के लिए घुमावटी, मांडला, नंगला दुहेली, बढीवाला,धमात, सिमरथी व चमरावाला आरक्षित किये गये। सामान्य वर्ग के लिए बरला, कुतुबपुर, कैल्लनपुर, शकरपुर, सिम्भालकी, रेत्ता नंगला, तुगलकपुर, नूरनगर, अब्दुलपुर, झबरपुर, खोजा नंगला, रंडावली, ताजपुर आरक्षित है।
सदर ब्लाक-यहां सामान्य वर्ग के लिए सरवट, जडौदा, वहलना, अलमासपुर, निराना, मुस्तपफाबाद, बढेडी, धंधेड़ा, भिक्की, सिखरेडा, पचेंडा कलां, बझेडी, खेडी विरान, सहावली, चांदपुर, नसीरपुर, बहादुरपुर, जटमुझेडा, सिमली, गढी दुर्गनपुर को आरक्षित किया गया है। अनुसूचित महिला के लिए बिहारी, मौलाहेडी व लच्छेडा आरक्षित है। अनुसूचित श्रेणी में कूकडा, बिलासपुर, शेरनगर, तिगरी, रथेडी व बिजोपुरा आरिक्षत रहेगे। ओबीसी महिला के लिए मिमलाना, मखियाली, मेघाखेडी, दतियाना, सिलाजुड्डी व पिछडा वर्ग के लिए सुजडू, शाहबुद्दीनपुर, शेरपुर, रई, रामपुर, बामनहेडी, मेदपुर, मंदहेड़ा, नरा आरक्षित किये गये हैं।

बघरा ब्लाक-अनुसूचित महिला के लिए पीनना व मुकन्दपुर आरिक्षत है। अनुसूचित जाति के लिए बुडीना कलां, गुज्जरहेडी, किनौरी, नवादा चिरौली व पिछडी महिला के लिए बुडीना खुर्द, अलीपुर कलां, ढिंढावली, काजीखेडा, जफरपुर आरक्षित रहेगे। ओबीसी में छतैला, नंगला पिथौरा, लखान, पिपलहेडा, निरमाना, मांडी, हैदरनगर व नरोत्तमपुर आरक्षित है। महिलाओं के लिए अलीपुर, जागाहेडी, सांझक, खतौला, नूनाखेडा, धनसैनी, अटाली, धौलरा, कबीरपुर आरक्षित किये गये है। अनारक्षित वर्ग में बघरा, जसोई, अमीरनगर, निरमानी, नसीरपुर, कुटबा, हरसौली, सैदपुरा खुर्द, सोहजनी जाटान, खेडी दूधधरी, बरवाला, मौहम्मदपुर मार्डन, लडवा, करवाडा, साल्हाखेडी, कुटबी, तावली, तितावी, लालूखेडी व धोलरी शामिल है।
ब्लाक चरथावल- यहां अनुसूचित महिला के लिए दूधली, कयामपुर, सैदपुर कलां, बधई खुर्द आरक्षित किये गये है। अनुसूचित जाति के लिए कुटेसरा, कुल्हेडी, रोनी हरजीपुर, पीपलशाह, बेगमपुर, खांजापुर, मगनपुर, सिकन्दरपुर आरक्षित किये गये है। पिछडी महिला के लिए पावडी खुर्द, बलवाखेडी, भमेला, घिस्सूखेडा व कल्लरपुर है। पिछडा वर्ग के लिए निरध्ना, कछौली, बाढ़, रसूलपुर, चरथावल देहात, दधेदु कलां, सादपुर, आखलौर, सलेमपुर, जट नंगला व महिलाओं के लिए चौकडा, कान्हाहेडी, रोहाना कलां, रोहाना खुर्द, बुढ्डाखेडा, बडकली, छिमाउ, लकडसंधा, बाननगर, नंगला राई व हैबतपुर को आरक्षित किया गया है। सामान्य वर्ग में बहेडी, बिरालसी, दीधहेडी, कसौली, न्यामू, खुसरोपुर, दहचन्द, मलीरा, ज्ञाना माजरा, दधेडु खुर्द, कसियारा, मथुरा, महाबलीपुर, सैद नंगला, अकबरगढ, लुहारी खुर्द, रूकनपुर, बधाई कलां, गुनिया जुड्डी, टांडा शामिल है।

ब्लॉक बुढ़ाना– अनुसूचित महिला के लिए खरड, खेडा मस्तान आरक्षित है। अनुसूचित जाति के लिए रायपुर अटेरना, फतेहपुर खेडी, खेडी गनी, ओबीसी महिला के लिए बिराल, दुर्गनपुर, हरियाखेडा, महलजना, कमरूदीन नगर, गढमलपुर व पिछडा वर्ग के लिए हुसैनाबाद भनवाडा, रसूलपुर दभेडी, जोगियाखेडा, पफुगाना, अलीपुर अटरेना, मौहम्मदपुर राय सिंह, इटावा, खिजरपुर, सराय व मिंडकली, आरक्षित है। महिला वर्ग के लिए के लिए हुसैनपुर कलां, नगवा, डुंगर, बिटावदा, गढी नौआबाद, हबीबपुर सीकरी, खानपुर, कुरावा, कल्याणपुर, राजपुर छाजपुर, लोई व टोडा आरक्षित है। अनारक्षित वर्ग में जौला, रियावली नंगला, सफीपुर पटटी, विज्ञाना, मंदवाडा, बडौदा, कुरालसी, कुरथल, अटाली, परासौली, मंडावली खादर, बडकता, शिकारपुर, उकावली, कुतुबपुर दताना, बहरामगढ, सठेडी, भैसाना, बवाना, चंधेडी, वैली, लुहसाना, करौदा महाजन, सरनावली, टांडा माजरा, जैतपुर व शाहडब्बर आरक्षित किये गये है।

ब्लाक शाहपुर- कितास व खुब्बीपुर को अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित किया गया। गोयला, उमरपुर व खेडी सूडियान अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। बसधाडा, सोहजनी तगान, हजूरनगर व चांदपुर पिछडी महिला के लिए आरक्षित रहेगे। पिछडा वर्ग के लिए पुरबालियान, पलडी, भौराकलां, डबल, पलडा, बहादरपुर व शाहजुड्डी, आरक्षित है। महिला वर्ग के लिए दिनकरपुर, काकडा, जीवना, धनायन, निजामपुर, दुल्हेडा, कमलापुर, मुंडभर आरक्षित रहेगे। सामान्य वर्ग में सोरम, बसी कलां, मुबारिकपुर, मंडावली बांगर, अलियारपुर, पुरा, हडौली, कसेरवा, सावटू, भौराखुर्द, मोरकुक्का, सदरूद्दीन नगर, आदमपुर, रसूलपुर जाटान, ढिंढावली, अलावलपुर शामिल है।
ब्लाक खतौली– भूपखेडी, चिन्दौडा, लोहड्डा, रामपुर, बुआडा खुर्द व वाजिदपुर खुर्द को अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित किया गया। खेडा चौगांवा, कैलावडा कलां, सठेडी, नंगला चढाव, खांजापुर, दाहौड, भैसी, भटौडा, सिकन्दरपुर खुर्द, मोदपुर, दूधहेडी को अनूसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया। पिछडा वर्ग के लिए रतनपुरी, जसौला, पमनावली, गालिबपुर, सादपुर, सरध्न, मौहम्मदपुर मापफी, अम्बरपुर आरक्षित किये गये है। ओबीसी में नावला, गंगधडी, खोकनी, मुजाहिदपुर, मडकरीपुर, पफहीमपुर खुर्द, लाडपुर, खेडी रांगडान, चितौडा, भलवा, खेडी कुरैशी, याहियापुर, इस्लामाबाद व भापुर शामिल है। महिलाओं के लिए फुलत, भायंगी, अंती, मोहिउद्दीनपुर, मुबारिकपुर, उमरपुर लिसौडा, खेडी तगान, युसुपफपुर पीपलहेडा, अंतवाडा, समौली, बडसू, ताजपुर, तुलसीपुर, छछरपुर व सामान्य वर्ग में खतौली ग्रामीण, चंदसीना, खानूपुर, हुसैनपुर बोपाडा, शेखपुरा, मंसूरपुर, बेगराजपुर, शहबाजपुर तिगाई, सराय, सिकन्दरपुर, पलडी, सोंटा, कढली, रायपुर नंगला, जौहरा, रसूलपुर कलौरा, बसायच, चांद समद, आदमपुर मोचडी, बुआडा कलां, पाल, ककराला, टिटौडा, गदनपुरा, मनव्वरपुर कलां, जँधेड़ी जाटान, नौना, खानपुर, शाहपुर व फहीमपुर कलां रहेगी।

ब्लाक जानसठ– अनुसूचित महिला के लिए सोहजनी, जडवड, सिकन्दरपुर व राटौर को आरक्षित किया गया। अनुसूचित जाति के लिए रामराज, कैलापुर जसमौर, टंढेडा, कासमपुर खोला, जधेड़ी, मन्दौड को आरक्षित किया गया हैं। पिछडा वर्ग महिला के लिए कैथौडा, रसूलपुर गढी, पुठ्ठी इब्राहिमपुर, मेहलकी, घटायन शामिल है। पिछडा वर्ग के लिए मुझेडा सादात, काटका, खेडी सराय, दाहखेडी, चुडियाला, हुसैनपुर, सिखेडा, तुरहेडी, जीवनपुरी, हंसावाला, कासिमपुर भूम्मा आरक्षित है। महिलाओं के लिए सालारपुर, भूम्मा, बेहडा आस्सा, सिखरेडा, खुजेडा, अहरोडा, भलेडी, ढांसरी, नंगला खेप्पडा, मन्तौडी, मनपफोडा आरक्षित है। अनारक्षित वर्ग के लिए सम्भलहेडा, जटवाडा, कवाल, कुतुबपुर, स्याली, रहडवा, जानसठ देहात, जलालपुर लीला, चितौडा, हासमपुर, निजामपुर, घटायन, तिसंग, पिमौडा, तालडा, नंगला मुबारिक, वाजिदपुर कवाली, नंगली महासिंह, राजपुर कलां, तिरोला, कटिया, खलवाडा व सैदपुर राजू, रहेगे।

ब्लाक मोरना– यहां अनारक्षित वर्ग में जौली, मोरना, सीकरी, मजलिसपुर तौफीर, नंगला बुजुर्ग, चौरावाला, भंडूर, कम्हेडा, कैडी दरियापुर, तेवडा, खेडी फिरोजाबाद, रूडकली, करहेडा, बरूकी, मलपुरा, गढवाडा, अथाई, नन्हेडा, धीराहेड़ी को शामिल किया गया है। महिलाओं के लिए खाईखेडा किशनपुर, दौलतपुर, खरपोड, निरगाजनी, रहमतपुर, शुक्रतारी, ककरौली, शुक्रताल खादर आरक्षित है। पिछडा वर्ग के लिए भोपा, ककराला, रसूलपुर, बेलडा, युसुफपुर, फिरोजपुर बांगर, कसौली, भेडाहेडी, वजीराबाद आरक्षित किये गये। पिछडा वर्ग महिला के लिए बेहडा सादात, बुहापुर, इलाहाबास, छछरौली, नन्हेडी आरक्षित है। अनुसूचित महिला के लिए रहकडा, खोकनी, कादीपुर व अनुसूचित जाति के लिए तिस्सा, गादला, रूडकली, फतेहपुर, बेहडा थ्रू आरक्षित किये गये। ब्लॉक प्रमुख आरक्षण
शाहपुर- अनुसूचित महिला
बघरा- पिछडावर्ग महिला
पुरकाजी- पिछडा वर्ग
खतौली- पिछडा वर्ग
बुढ़ाना- महिला
सदर- अनारक्षित
चरथावल- अनारक्षित
जानसठ- अनारक्षित
मोरना- अनारक्षित

जिला पंचायत वार्ड आरक्षण

अनुसूचित जाति महिला वार्ड नं.- 34, 35, 42

अनुसूचित जाति वार्ड नम्बर-16,36, 38, 39

पिछडा वर्ग महिला- 6, 7, 21, 28, 31, 33, 40
महिलाये-1, 8, 15, 20,22, 23, 25, 26

अनारक्षित- 3, 5, 9, 10,11, 13, 14, 17, 18, 19, 24, 27, 29, 30, 32, 37, 43…

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button