मतगणना:- अब भाजपा ने मुख्यालय बुलाये अपने ’लड़ाके’

-भाजपा जिलाध्यक्ष बोले, मतगणना स्थल के निकट अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता
मुजफ्फरनगर। जनपद में 10 मार्च की मतगणना को लेकर गठबंधन नेताओं के द्वारा प्रशासनिक स्तर पर सरकार के इशारे के कारण गड़बड़ी कराये जाने की आशंका के साथ ही नया विवाद छिड़ गया है। हालांकि डीएम और एसएसपी ने आज सभी प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाकर स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास करते हुए विश्वास दिलाया कि मतगणना में निष्पक्षता और ईमानदारी के लिए प्रशासन प्रतिबृद्ध है। इसके साथ ही प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया कि किसी को भी शहर में एकत्र होने नहीं दिया जायेगा और प्रशासनिक अफसरों की नीति और नीयत एकदम साफ होने के साथ ही समान व्यवहार वाली है। अब इसी बीच भाजपा ने भी 10 मार्च को मतगणना के दिन अपने ’लड़ाके’ मुख्यालय में जमा करने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि मुजफ्फरनगर की सभी छः विधानसभाओ पर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को पूणः योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत 300 प्लस के साथ बनने जा रही है जिससे सभी विपक्षी दल अपनी हार से हतोत्साहित होकर अर्नग्ल बयानबाजी कर रहे हैं। यह विपक्ष की बौखलाहट को दर्शाता है। सभी विपक्षी दल हतोत्साहित है और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हर स्थिति-परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हमे प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है वो निष्पक्षता के साथ अपना कार्य करेंगा और लोकतांत्रिक प्रणाली में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण विश्वास करती है। इससे पूर्व भी सभी चुनाव प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से जिला प्रशासन द्वारा कराए गए है। विपक्ष द्वारा प्रत्येक दिन प्रशासन का घेराव, गलत बयानबाजी से यह प्रतीक होता है कि विपक्ष को लोकतांत्रिक प्रणाली पर विश्वास नहीं है। जिस प्रकार जनता जनार्दन ने मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार पर विश्वास जताते हुए जिस प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई है उसी प्रकार मुजफ्फरनगर सभी छः विधानसभाओ पर भारतीय जनता पार्टी की जीत का परचम लहरायेंगे। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने जनपद के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता से आवहान किया कि 10 मार्च 2022 को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल के निकट अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।