EVM की रखवाली को मिली जिम्मेदारी, मुज़फ्फरनगर मे किरणपाल तो शामली मे हरेंद्र मलिक पर अखिलेश ने जताया विश्वास

लखनऊ! सपा ने 81 जिला प्रभारी नियुक्त किए है इन्हे EVM की रखवाली के लिए जिला प्रभारी बनाया गया है.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बनारस की घटना के बाद सपा नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सोपी है.
मुजफ्फरनगर में पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप को जिला प्रभारी बनाया गया है.शामली में पूर्व सांसद व विधायक हरेंद्र मलिक को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.श्याम लाल बच्ची सैनी को बागपत जिला प्रभारी बनाया गया है. इन्हे कहा गया है की वे आज ही आवंटित जनपदों मे पहुँचकर जिम्मेदारी संभाल ले. ताकि कोई गड़बडी न हो पाए.
नीचे देखे किसे कहा मिली जिम्मेदारी….
प्रेसवार्ता
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने और वोट बचाने के लिए निगरानी करने की अपील की है. उन्होंने यूपी चुनाव को लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई बताते हुए कहा कि ये सरकार अब वोट की चोरी पर उतर आई है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव डीएम को फोन कर रहे हैं कि जहां बीजेपी हार रही है वहां काउंटिंग स्लो करें और रात तक लेकर जाएं.
अखिलेश यादव ने कहा कि 47 सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी कभी नहीं जीती. क्या वजह है कि बिना सिक्योरिटी के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) ले जाई जा रही हैं. वाराणसी में तीन ट्रक EVM लेकर जा रहे थे. एक ट्रक पकड़ा गया और दो भाग गए. डीएम कह रहे हैं कि ट्रेनिंग के लिए ले जा रहे थे. क्या मैं नहीं जानता कि डीएम कौन है. मुजफ्फरनगर में पहली पोस्टिंग मैंने दी थी.
काउंटिंग तक नजर रखें कार्यकर्ता
उन्होंने आरोप लगाया कि बरेली में भी SDM और अधिकारियों की गाड़ी में EVM और बैलट पेपर पकड़े गए. सोनभद्र में भी बैलट पेपर मिले हैं. Exit polls इसीलिए हैं कि परसेप्शन बना दें कि बीजेपी जीत रही है जिससे हम वोट की चोरी भी करें तो वो छिप जाए. सपा अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के लोगों से आह्वान किया कि जब तक काउंटिंग न हो जाए तब तक नजर रखें. वोट बचाएं. ये लोकतंत्र के लिए खतरे का समय है.