बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी की हार, माता प्रसाद जीते

यूपी चुनाव की मतगणना जारी है. UP सरकार के मंत्री बृजेश पाठक चुनाव जीत गये है.सिद्धार्थनगर से सपा के माता प्रसाद पांडेय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ,1526 वोटों से जीते.. उन्होंने भाजपा के सतीश द्विवेदी बेसिक शिक्षा मंत्री को हराया..
सपा- 63631
भाजपा 62105
सीतापुर मे भाजपा के सुरेश ने सपा के रामहेत को हराया. रामपुर मनिहारान मे भाजपा के देवेंद्र नीम जीत गए है. सरधना मे सपा के अतुल प्रधान जीते है. इनकी घोषणा बाकी है. स्वार से सपा के अब्दुल्ला आज़म खान की जीत हुई है.
किठोर से सपा के शाहिद मंजूर चुनाव जीत गए है. शिवाल खास मे गुलाम मोहम्मद जीत गए है. उनकी घोषणा नहीं हुई है.सहारनपुर की देवबंद विधानसभा सीट बीजेपी ने जीती, कुंवर बृजेश सिंह की लगभग 8000 वोटों से चुनाव जीत हो गई है. चांदपुर से सपा-रालोद प्रत्याशी स्वामी ओमवेश विजयी. सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य हार गए.
बीजेपी छोड़कर चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए धर्म सिंह सैनी की हार, नकुड़ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने जीत दर्ज की, करीब 7000 वोटों से चुनाव जीतने की सूचना आ रही है.
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरें सपा नेता मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान अपनी सीट पर जीत गए है . वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को इस विधानसभा चुनाव में रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. वह भी अपनी सीट पर आगे हैं.
अब्दुल्ला आजम खान का मुकाबला बसपा के अध्यापक शंकर लाल और अपना दल (सोनेलाल) के हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां से है. अब्दुल्ला ने साल 2017 में भी 53 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.