दलितों ने पूरा साथ दिया मगर मुसलमानो ने बसपा को फिर धोखा दिया: माया

UP के विधानसभा चुनाव में मिली करारी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती शुक्रवार को पहली बार मीडिया के सामने आई। उन्होंने भाजपा और सपा दोनों को निशाने पर लिया। कहा कि मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा लेकिन बसपा को धोखा देकर इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ शिफ्ट कर गया। इससे बसपा को भारी नुकसान हुआ। मुस्लिम समाज ने बार-बार आजमाई पार्टी बसपा से ज्यादा सपा पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है।
सपा और भाजपा को वोट देने वाले पछताएंगे:-
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा ने यह प्रचारित किया कि बसपा भाजपा की बी-टीम है। बसपा, सपा के मुकाबले से कम मजबूती से चुनाव लड़ रही है। जबकि सच इसके विपरित है। बसपा की भाजपा से लड़ाई राजनीतिक के साथ-साथ सैद्धान्तिक भी है। अगर मुस्लिमों का वोट एकतरफा सपा में नहीं जाता तो यूपी का चुनाव परिणााम ऐसा नहीं होता है। ऐसा करने वाले लोग समय बीतने के बाद पछताएंगे।
त्रिकोणीय संघर्ष होता, तो भाजपा को आने से रोका जा सकता था:-
उन्होंने कहा कि यदि मुस्लिम वोट भी दलित वोटों के साथ मिल जाता, तो पश्चिम बंगाल जैसा चमत्कार हो सकता था। भाजपा फिर से सत्ता में वापस आ गई। यदि त्रिकोणीय संघर्ष हुआ होता, तो भाजपा को आने से रोका जा सकता। हर बार की तरह ही दलित वोट बैंक हर बार की तरह ही इस बार भी बसपा के साथ पूरी तरह बना रहा। मैं उनकी जितनी भी तारीफ करूं, वह कम है। हमें बाबा साहब के कारवां को न रुकने देना है, न झुकने देना है। बुरा वक्त खत्म होने वाला है। क्योंकि यूपी में जो नतीजा आया है, उससे बुरा और क्या हो सकता है। लेकिन फिर भी हमें हताश नहीं होना है।
बता दें कि कल आए विधानसभा चुनाव में बसपा को सिर्फ एक सीट मिली है। जबकि 2017 में बसपा ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
बीएसपी के कार्यकाल को बताया बेहतर:-
इससे पहले 7 मार्च को मायावती ने ट्वीट किया था। जिसमें मतदाताओं से बसपा के पक्ष में वोट करने की अपील की थी। मायावती ने कहा था कि बीएसपी का यूपी में पिछले चारों शासनकाल की ’बातें कम व काम अधिक’ का बेहतरीन रिकार्ड प्रत्यक्ष प्रमाणों के साथ जनता के सामने है। इसीलिए सर्वसमाज से अपील है कि बेहतर यूपी बनाने के लिए बसपा को वोट दे।उन्होंने कहा था कि आपके वोट की ताकत से छलावा व वादाखिलाफी आदि से मुक्त जनहित व जनकल्याण को समर्पित आपकी आजमाई हुई बीएसपी सरकार यहां बन सके, उसमें ही सबका हित सुरक्षित है।