माया के मुस्लिमों पर दिए बयान से आहत बसपा के नगर अध्यक्ष ने पार्टी को कहा अलविदा

मुज़फ्फरनगर से बहुजन समाज पार्टी के महा नगर अध्यक्ष माजिद सिद्दीकी ने बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कहते हुए नगर अध्यक्ष पद एवं सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर आरोप लगाया कि जिस जिस तरह बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में हुई हार का ठीकरा मुसलमानों के सिर फोड़ा है, उस से मन आहत है ऐसी स्थिति में उनका बहुजन समाज पार्टी में रहना संभव नहीं है, बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष माजिद सिद्दीकी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नाम एक चिट्ठी भी लिखी है।
जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा की हार का ठीकरा मुसलमानों के सिर फोड़ने से उनका मन आहत है। उन्होंने हर परिस्थिति में पार्टी के लिए काम किया। वर्षों की मेहनत के बाद उनका टिकट खतौली विधानसभा से काट दिया गया। ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जिस कभी खतौली में कुछ जनाधार नहीं रहा.उन्होंने मेहनत से उस व्यक्ति को चुनाव लड़ाया.उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद जिस तरह बहन मायावती ने पार्टी की हार पर सच्चा मंथन न करते हुए सीधे मुस्लिम समाज को टारगेट किया है, यह दुखदाई है ऐसा हालात में उनके पास पार्टी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने समाज के लोगों को भी जवाब देना है. बसपा सुप्रीमो के आरोपों से हर बसपा कार्यकर्ता का मन आहत है. उन्होंने true स्टोरी के साथ बातचीत में दावा किया कि प्रदेश जो मुसलमान बसपा कार्यकर्ता है. वह बसपा सुप्रीमो के इस बयान से मानसिक तनाव झेल रहे हैं. ऐसे मे आने वाला समय बसपा पर भारी पड़ सकता है.