योगी के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

मेरठ। जनपद के संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल की अध्यक्षता में कंकरखेड़ा सरधना रोड स्थित पायल फर्नीचर हाउस पर योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपाइयों ने जश्न मनाया। इस मौके पर सरधना मार्ग को गुब्बारों से व दो बुलडोजरों को भगवा रंग में सजाया गया। मौके पर नीरज मित्तल और भाजपा से एमएलसी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज भी पर रहे। 101 किलो लड्डू के प्रसाद को वितरण किया गया। इस दौरान पार्षद राजेश खन्ना, ठाकुर ओपी सिंह, चिराग गुप्ता, जॉनी मित्तल, गणेश अग्रवाल, पंडित संजय त्रिपाठी आदि मौजूद रहें। दूसरी ओर, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दानिश आजाद अंसारी के राज्य मंत्री बनने की खुशी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जोरदार जश्न मनाया तथा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जाकिर कॉलोनी में लड्डू बांटे। इस मौके पर प्रमुख रूप से फरीद खान, मुस्तकीम सैफी, अफजाल कुरैशी, नईम अहमद, वसीम सैफी, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।