गन्ने के खेत में 15 साल के किशोर ने 16 साल की बालिका की अस्मत लूटी

मुजफ्फरनगर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
मंसूरपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही एक नाबालिग 15 साल के किशोर ने दुष्कर्म का शिकार बना लिया था.पुलिस के अनुसार आरोपी ने फोन करके किशोरी को जंगल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर लिया।पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार की देर रात्रि आरोपी आर्यन को गिरफ्तार कर लिया।उसे बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है।
पुलिस ने चैकिंग में काटे वाहनों के ई-चालान
-हाइवे, संवेदनशील स्थान, बाजार एवं मुख्य चैराहा पुलिस ने गस्त भी किया
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस के निर्देशन में पुलिस लगातार सुरक्षा की दृष्टि से चैकिंग चलाये हुए है। इस दौरान पुलिस ने कई शातिर अपराधियों को जेल की जवा भी खिलाई है। चैकिंग के दौरान कई वाहनो के ई- चालान काटे। पुलिस ने इस दौरान नगर के मुख्य चैराहों, बाजारो मे गश्त व चैकिंग की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम तथा अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के तहत जनपद सहित नगर क्षेत्र मे भी पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जनपद पुलिस द्वारा हाइवे, संवेदनशील स्थान, बाजार एवं मुख्य चैराहा आदि पर गस्त कर सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की सघन चैकिंग की गई। सीओ सिटी कुलदीप सिह के निर्देशन मे शहर कोतवाल आनन्द प्रकाश मिश्रा द्वारा नगर की हृदय स्थली शिवचैक, हनुमान चैक, शामली बस स्टैण्ड, फक्कर शाह चैक, किदवई नगर , मिनाक्षी चैक आदि विभिन्न स्थानो पर चैकिग की गई। इसी संदर्भ मे इंस्पैक्टर सिविल लाइन बिजेन्द्र सिह रावत की मौजूदगी मे पुलिस ने अस्पताल चैराहा, कच्ची सडक अंसारी रोड, प्रकाश चैक तथा महावीर चैक आदि पर चैकिंग व तलाशी की गई। वहीं दूसरी और सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन में तथा इंस्पैक्टर थाना नई मंडी पंकज पन्त द्वारा जानसठ बस स्टैण्ड , अलमासपुर चैराहा, बालाजी चैक, द्वारिकापुरी मोड आदि विभिन्न स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया गया।