राजनीति

केजरीवाल के घर में तोड़फोड़ पर बिफरे आप कार्यकर्ता

डीएम कार्यालय पर धरना देकर आप कार्यकर्ताओं ने लगाए भाजपा विरोधी नारे
मुजफ्फरनगर
। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास पर अवांछनीय तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने का विरोध करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया।
आप जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर देशभक्त पार्टी है। आम आदमी पार्टी ने कश्मीरी पंडितों को परमानेंट करने का कार्य किया। जिसका भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया। आरोप लगाया कि जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के गुंडों ने तोड़फोड़ की और दिल्ली पुलिस तमाशा देखती रही। इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी से घबरा गई है। जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन ने कहा कि ईमानदार आम आदमी पार्टी कि देश में दो राज्यों में सरकार बनते ही भारतीय जनता पार्टी में खलबली मच गई है, और भाजपा इस तरह की ओछी हरकतो पर उतर आई है। इस शर्मनाक घटना पर आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर कार्यकर्ता सरकार से उचित कार्यवाही की मांग करते हैं।
इस अवसर पर तसव्वुर हुसैन, अजय, वसी खैरी, राजेश स्वरूप जिंदल, शहजाद नबी जैदी, कुलदीप तोमर, गजाला सिद्दीकी, आभा शर्मा, संजय गुप्ता, सरदार जसकरण सिंह, शाहनवाज नईम, अनुराग अहलावत, मुसर्रत नबी, जितेंद्र सिंह, संजीव मान, वैभव त्यागी, गुफरान, राहुल राठी, राज शेखर, अनवर अली, गिरधारी लाल, अनस सिद्दीकी, वसीम अख्तर, गगन ग्रेवाल, साकिब खान आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button