केंटर को बचाने के प्रयास में बस पेड़ से टकराई, 38 घायल

बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): नरौरा थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर खेड़िया में सामने से आ रही केंटर को बचने के चक्कर में रोडवेज बस असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिससे बस में सवार 38 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि रोडवेज बस चालक की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा हालातों का जायजा लिया।
शुक्रवार को सिकन्द्राबाद डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से बदायुं के लिए रवाना हुई थी। जिसमे भारी संख्या में यात्री बैठे हुए थे। जैसे ही बस नरौरा थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर खेड़िया के समीप पहुंची तभी सामने से आ रही केंटर को बचने के चक्कर में रोडवेज बस असंतुलित हो गयी तथा पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार 38 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बस चालक की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा पुलिस-प्रशासन के आला-अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए अलीगढ मेडिकल कॉलेज तथा जिला अस्पताल बुलंदशहर में भर्ती कराया।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि जाँच में पता चला है कि सामने से आ रही केंटर को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। हादसे में कुल 38 लोग घायल हुए हैं। जिनमे से 22 घायलों को अलीगढ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है तथा अन्य 16 घायलों को जिला अस्पताल बुलंदशहर में भर्ती कराया गया है। हादसे में बस चालक की मौत हुई है।