UDO की बैठक मे लिया गया निर्णय: मुशायरा, उर्दू बेदारी रैली का होगा आयोजन
UP : उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन मुज़फ्फरनगर की मासिक बैठक शमीम क़स्सार के आवास मीनाक्षी चौक पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मौलाना मूसा क़ासमी ने की और संचालन ज़िला सचिव शमीम क़स्सार ने किया।
इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष कलीम त्यागी ने कहा कि उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश की एक मात्र ऐसी संस्था है जिसने उर्दू ज़बान की तरक़्क़ी और फरोग़ के लिए अदालत से लेकर अवाम तक काम किया है। उन्होंने कहा कि उर्दू तहरीक से जुडा हुआ हर बड़ा और छोटा व्यक्ति इस संस्था को अच्छी तरह जानता है। मुज़फ्फरनगर में पिछले 25 सालों से उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन ने बड़े बड़े कारनामें अंजाम दिए हैं। जिससे मुज़फ्फरनगर के उर्दू प्रेमी अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं और यही वजह है कि संस्था से बहुत लोग जुड़ रहे हैं।
उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष डॉ० सलीम सलमानी ने कहा कि मई के महीने में ही एक शानदार मुशायरा कराया जायेगा जिसमें शायरों को सम्मानित भी किया जायेगा।
मौलाना मूसा क़ासमी ने कहा कि जल्द ही एक उर्दू प्रतियोगिता कराई जाएगी और बच्चों को इनामात दिए जायेंगे।
डॉ० शमीमुल हसन ने कहा कि उर्दू हमारी मादरी और ख़ालिस हिंदुस्तानी ज़बान है, लिहाज़ा इस का सीखना, लोगों को सिखाना और इसे इस्तेमाल में लाना हम सब की ज़िम्मेदारी है।
असद फारूकी ने कहा कि उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन एक उर्दू बेदारी रैली निकालने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि उर्दू गंगा जमनी तहज़ीब और हिन्दू मुसलमानों की ज़बान है। इस रैली में सभी धर्मों के उर्दू प्रेमियों को बुलाया जायेगा।
मीटिंग में शहज़ाद त्यागी की वालिदा और कलीम त्यागी की चाची के इंतकाल पर रंज ओ ग़म का इज़हार किया गया और उनके लिए मग़फिरत की दुआ की गई।मीटिंग में कलीम त्यागी, तहसीन अली, डॉ० शमीमुल हसन, मौलाना मूसा क़ासमी, डॉ० सलीम सलमानी, साजिद हसन, डॉ० फर्रुख हसन, हाजी सलामत राही, बदरूज़्ज़मा खान, शहज़ाद त्यागी, क़ारी सलीम मेहेरबान, शमीम क़स्सार, मास्टर नदीम, हाजी शकील, मास्टर खलील, क़ारी तौहीद, इशरत अली, मास्टर इम्तियाज़ अली, मा० रईसुद्दीन राना, साजिद खान, चौ० तौहीद, हाजी औसाफ, मास्टर शहज़ाद, गुलफाम अहमद, मौलाना अब्दुल क़य्यूम, नाहिद त्यागी, मौ० वासिफ, मौ० फैज़ान क़स्सार वग़ैरह मौजूद रहे।