जलालाबाद नगर पंचायत कार्यालय में अव्यवस्थाओं का बोलबाला,जनता परेशान:- नहीं है कोई समाधान

1-नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के आदेश बेमाने।अक्सर नगर पंचायत कार्यालय से मीटिंग का बहाना करके रहते हैं गायब।
2-सवेरे 5:00 बजे से 8:00 के बीच सफाई व्यवस्था का जायजा लेते दिखाई नहीं पड़ते है अधिशासी अधिकारी।
3-अधिशासी अधिकारी कक्ष में लगा रहता है ताला।खाली पड़ी रहती है अधिशासी अधिकारी की कुर्सी।
4-झूठ की खुली पोल नगर पंचायत कर्मचारी सलीम ने बताया था किस शामली मीटिंग में गए हैं अधिशासी अधिकारी।जबकि बाद में अधिशासी अधिकारी ने फोन पर बताया स्टाफ के शादी समारोह में सम्मिलित होने गए हैं।
शामली जनपद में जलालाबाद के मोहल्ला आर्यनगर बाईपास रोड की पथ प्रकाश व्यवस्था चोपट है.नागरिकों ने इस क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया है।नगर पंचायत जलालाबाद के बाईपास रोड की पथ प्रकाश व्यवस्था चैपट होने से वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं नगर पंचायत का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।अधिशासी अधिकारी अक्सर कार्यालय से गायब रहते हैं भाजपा के मण्डल महामंत्री बोबी शर्मा का आरोप है कि इस सम्बन्ध मे नगर पंचायत को कई बार अवगत कराने के बाद भी आज तक लाइट सही नहीं कराई गई है।कस्बे के बाईपास मार्ग पर सुबह सवेरे एवं शाम के समय महिलाएं पुरूष व बच्चे घूमने के लिए जाते है परन्तु अंधेरे के चलते उन्हे भारी परेशानी का सामना करना पडता है।इन आरोपों के बारे में जब नगर पंचायत कार्यालय जाकर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो वहां पर लगभग सभी कर्मचारी नदारद मिले और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सलीम से अधिशासी अधिकारी कार्यालय पर ताला लगे होने का कारण पूछने पर वह भड़क गए।और रटा रटाया एक ही जवाब दिया कि शामली मिटिंग मे भाग लेने गये है।अधिशासी अधिकारी विजय आनन्द से फोन पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होने फोन नही उठाया।कुछ समय बाद वापस काल कर अधिशासी अधिकारी विजय आनन्द ने बताया कि वह स्टाफ के शादी समारोह मे भाग लेने के लिए आये हुए हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपके कार्यालय का कर्मचारी सलीम आपको मीटिंग में शामिल होने के लिए गए हैं बता रहा है तो उन्होंने किसी भी मीटिंग में होने से स्पष्ट इंकार कर दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा पंचायत अधिकारियो को नगर की सफाई का निरीक्षण करने के लिए सवेरे 5:00 बजे से 8:00 बजे तक नगर का भ्रमण करने का संदेश दे रहे है लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नगर की व्यवस्थाओ पर घ्यान देने की बजाय अक्सर कार्यालय मे ही उपस्थित नही रहते, ऐसे मे सरकार की प्राथमिकताये कैसे पूरी होगी।यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।आपको बताते चले कि नगर पंचायत जलालाबाद द्वारा नगर में पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी जिनमें से मोहल्ला आर्यनगर लुहारी बाईपास रोड की अधिकांश स्ट्रीट लाइट वर्तमान में खराब पड़ी हैं जिन्हे ठीक कराने मे नगर पंचायत को कोई रूचि नही है। इस सम्बन्ध मे भाजपा नेताओ द्वारा एक शिकायती पत्र नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को भेजा है जिसमे नगर पंचायत जलालाबाद की कार्यप्रणाली की शिकायत की गई है।