सुभारती एनसीसी यूनिट ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की 70 यूपी एनसीसी यूनिट द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार मनाये जा रहे चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलिज स्थित मदन मोहन मालवीय प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम में मिशिका सोसाईटी रोड सेफ्टी क्लब से श्री सुनील कुमार, 70 यूपी एनसीसी के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल मनीष धवन, उत्तर प्रदेश यातायात पुलिस से आरक्षी नमित कुमार, शक्ति सिंह, दीपिका ने सड़क सुरक्षा के विषय पर जागरूक करते हुए सभी का ज्ञान वर्धन किया।
मिशिका सोसाईटी से मुख्य प्रशिक्षक सुनील कुमार ने सड़क सुरक्षा के मुख्य नियमों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि हमें जब भी किसी वाहन से यात्रा पर जाना हो तो सर्वप्रथम उनके सभी कागजात यानि आरसी, इंश्योरेस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, ड्राइविग लाइसेंस, हेलमेट आदि की भली-भाति चैक कर लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिये। उन्होंने सड़क सुरक्षा के चिन्हों को विस्तार से समझाया एवं इनको उपयोग करने पर बल दिया। सुभारती विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. संदीप कुमार ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता और प्रचार प्रसार फैलाने के लिये नुक्कड नाटक कार्यशाला, गोष्ठियां, क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट सड़क सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहते है और विश्वविद्यालय में सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में सुनील कुमार ने सड़क सुरक्षा की सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डा. मजीद ने किया। कार्यक्रम में सुभारती एनसीसी कैडेट प्रभात कुमार को बेस्ट कैडेट के तौर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिये अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. अनोज राज, सुरक्षा विभाग से जय कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।