NSS की छात्राओं ने निकाली जन जागरण रैली

शुकतीर्थ में हुआ एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर शुरू
मुज़फ्फरनगर की तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित हनुमद्धाम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में महर्षि शुकदेव स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ, जिसके शुभारंभ पर छात्राओं ने पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ जन जागरण रैली निकालकर पौधे लगाने का आह्वान किया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज की शिक्षा सभा के सचिव वेदवीर सिंह व प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह मलिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसके बाद छात्रा ज्योति, कोमल, अंशिका व आंचल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि कॉलेज की शिक्षा सभा के सचिव वेदवीर सिंह ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ सामाजिक व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी भागीदारी करनी चाहिए। इसके बाद छात्राओं ने गांव इलाहाबास में पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ जन जागरण रैली निकाली। रैली में गांव के विभिन्न मार्गो की गलियों से होती हुई वापिस स्कूल में लौटी, जिसमें छात्रा सोनिया, अनितेश, जूली, आंचल, अलिशा, जीनत, साक्षी, अफशा, इशिका, तनु, रितु, कल्पना, पिंकी, पूजा, स्वीटी, दानिस्ता, नरगिश आदि ने नारों के माध्यम से ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी मीनू चौधरी, डॉ. राजसिंह, चंद्रमोहन स्वरूप, नरेश कुमार, नरेंद्र बालियान, आजाद सिंह, आशुतोष अग्रवाल, पूनम, बुशरा जमाल, प्राची भडाना, नीता चौधरी, राकेश शर्मा, रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे।
काज़ी अमज़द अली की रिपोर्ट