ब्रेकिंग न्यूज

जालीदार टोपी लगाकर हिन्दू समाज के युवको ने मस्जिदों में फेंकी थी आपत्तिजनक सामग्री, 7 पकडे गए, लगेगी NSA

अयोध्या की गंगा जमुनी तहजीब को आग लगाने की साजिश रचने वाले 7 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन्होने मुस्लिम समाज द्वारा प्रयोग की जाने वाली गोल जालीदार टोपी लगाकर कई मस्जिदों के गेट व एक मोहल्ले की सड़क पर आपत्तिजनक वस्तुएं फेंककर शहर का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया था. अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( SSP ) शैलेश पांडेय ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुल 11 लोग इस घटना में शामिल थें, मुख्य आरोपी महेश मिश्रा था. उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में 7 आरोपी गिरफ़्तार हो गए हैं और बाकि 4 लोगों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. पकडे गए बदमाशों पर रासुका लगेगी.

बता दे की अयोध्या के शांतिपूर्ण माहौल को मंगलवार की देर रात बिगाड़ने की कोशिश की गई, हालांकि हालात बिगड़े नहीं. फिलहाल पुलिस ने वारदात को बेहद गंभीरता से लिया है और शिकायत के आधार कई आरोपियों को अब हिरासत में ले लिया है. बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र के वक्फ जामा मस्जिद टाटशाह के पास वारदात को रात दो बजे अंजाम दिया गया है. आरोप है कि बाइक सवार लोगों ने धर्मस्थल की सीढ़ी पर पवित्र ग्रंथ खराब हालात में रखा और आपत्तिजनक वस्तु के साथ एक पोस्टर को फेंक कर चले गए.
मस्जिद की सीसीटीवी में सारी घटना कैद हुई है। वहीं, मोहल्ला काश्मीरी मस्जिद व घोसियाना मोहल्ले में भी इसी तरह की सामग्री पड़ी मिली, जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गई. वहीं इस घटना पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था कायम है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोई भी आवांछनीय तत्वों के बारे में जानकारी मिलने पर सूचना दें. एसएसपी शैलेष पाण्डेय ने बताय कि आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर व एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.

अयोध्या के ही निवासी निकले सभी साजिश करने वाले..

इस घटना के सभी आरोपी अयोध्या के हैं। महेश मिश्र के खिलाफ कुल 7 एफआईआर पहले से ही दर्ज हैं। महेश कुमार मिश्रा खोजनपुर पर रहता है। प्रत्यूष श्रीवास्तव आवास विकास कालोनी में, जबकि नितिन कुमार रीडगंज हमदानी कोठी पर रहता है। दीपक कुमार गौड़ उर्फ गुंजन नाका मुरावन टोला थाना, बृजेश पांडेय हौंसिला नगर, शत्रुघ्न प्रजापति सहादतगंज कुम्हार मंडी, विमल पांडेय कुमारगंज का रहने वाला है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button