स्टेट चैम्पियनशिप से पदक जीतकर लौटा सागर
मुज़फ्फरनगर के मोरना स्थित इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र ने कस्बे का नाम रोशन करते हुए कुश्ती के अखाडे में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता है। छात्र की सफलता पर गणमान्यों ने बधाई दी है।
मोरना में जानसठ मार्ग निवासी मनोज का 14 वर्षीय पुत्र सागर इंटर कॉलेज भोकरहेडी में हाईस्कूल का छात्र है। सागर कस्बा भोकरहेडी स्थित सुल्तान अखाडे से जुडा है। सागर ने हाथरस में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप 2021 में भाग लिया। 12 से 14 मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता के ग्रीको रोमन स्टाईल में 71 किलो भार वर्ग में सागर ने शानदार कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सागर ने बताया कि उसने भोकरहेडी में स्थित सुल्तान अखाडे में गय्यूर पहलवान से कुश्ती के गुर को सीखा है। सागर की सफलता से परिवार बेहद खुश है। पिता मनोज, माता एकता ने सागर का पूरा सहयोग करने को कहा है। वहीं स्कूल का नाम रोशन करने पर प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी ने छात्र सागर को बधाई दी है तथा मोरना प्रधान शहजाद अंसारी, हरिगोपाल माहेश्वरी, अमित राठी, सर्वेन्द्र राठी, संजय रवि, रियासत अंसारी, डॉ. एस.पी. भार्गव आदि ने सागर को बधाई दी है।
काज़ी अमज़द अली की रिपोर्ट