खाकी ने जान पर खेलकर बचाई गंग नहर में कूदी महिला की जान
Anil sharma
मेरठ के मवाना इलाके में विवाहिता जान देने के इरादे से गंग नहर में कूद गई।आठ साल पहले हुई शादी के बाद से ही महिला मानसिक तनाव से ग्रस्त चली आ रही थी। मंगलवार सुबह ससुराल से लापता महिला मायके स्थित कुडी कमालपुर मध्य गंगनहर किनारे पर पहुंची ओर अपनी लीला समाप्त करने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी। हालांकि क्षेत्र में भ्रमण कर रही पीआरवी पुलिसकर्मियो ने महिला को गंगनहर में छलांग लगाते हुए देख लिया ओर पुलिसकर्मियो ने अपनी जान पर खेलते हुए महिला को डूबने से बचा लिया ओर आनन-फानन पुलिस ने बदहवास अवस्था में महिला को नगर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया ओर इंस्पेक्टर ओर परिवार के सदस्यों को जानकारी दी। मोके पर पहुंचे पति ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
मवाना के मोहल्ला तिहाई निवासी कोमल रानी की शादी करीब आठ साल पहले रामराज के रवि कुमार संग हुई थी। शादी के बाद कोमल ने एक पुत्र को जन्म दिया था जोकि वर्तमान में चार साल का है। पुलिस के अनुसार कोमल पिछले कुछ महीनों से गृह क्लेश के चलते मानसिक तनाव से ग्रस्त चली आ रही थी। मंगलवार को महिला कोमल बिना ससुरालियों को बताए घर से लापता हो गई। पत्नी के लापता होने से परिवार में हडकंप मच गया ओर आसपास तलाश करने में जुट गए। महिला तनाव के चलते अकेले अपने मायके अंतर्गत मवाना हस्तिनापुर मध्य गंगनहर कूडी कमालपुर झाल पर पहुंची ओर आत्महत्या करने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी। इसी बीच मध्य गंगनहर पटरी पर गश्त कर रही पीआरवी 0549 पर तैनात पुलिसकर्मी हैड कांस्टेबिल कन्हैया लाल एवं चालक बच्चन सिंह ने अपनी जान पर खेलते हुए गंगनहर में कूदी महिला कोमल को सकुशल निकाल लिया ओर आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस की सतर्कता, साहस ओर हिम्मत से महिला कोमल की जान बचा ली। सूचना मिलने के बाद महिला के ससुराल ओर मायके वाले सीएचसी पहुंचे और पुलिस को महिला के पति रवि कुमार ने पूरी जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। एसएसपी अजय साहनी ने पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियो को पच्चीस सो रूपये का नगद इनाम देने के साथ प्रशस्ति पत्र सोंपा है।