
(अनिल शर्मा)
मेरठ जनपद के मवाना में फलावदा थाना क्षेत्र के गांव पिलौना स्थित देशी शराब के ठेके की बंद दुकान में सेल्समैन का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक सेल्समैन के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरकर भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। वहीं आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों ने भी पूछताछ की है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय उमेश चंद पुत्र रामशरण निवासी गांव भटपुरा जिला फर्रुखाबाद पिछले दो सप्ताह पूर्व ही पिलौना स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करने आया हुआ था। देर रात को दुकान बंद करके दुकान के अंदर ही रहता था । रविवार को सुबह सवेरा उसके साथ काम करने वाले सुशील निवासी फलावदा ने दुकान का शटर खोलकर देखा तो सेल्समैन के गले में तौलिया से बंधा हुआ शव दुकान में लगी इंगल पर लटका मिला। सुशील ने का देशी शराब के मालिक एवं पुलिस को फोन द्वारा सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को उतार कर परिजनों को सूचना देते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ठेके के असपास के लोगों से भी पूछताछ करते हुए किसी से रात में कोई विवाद तो नहीं हुआ जानकारी प्राप्त की, लेकिन ऐसी कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। थाना प्रभारी वरुण शर्मा का कहना है कि मामले की जांच चल रही है जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।