रात के अँधेरे के बीच घर में ही होती मिली गोकशी, मोके से फरार हुए आरोपी

(शाहवेज खान)
जनपद शामली के जलालाबाद कस्बे में पुलिस ने गोकशी का भंडाफोड़ करते हुए गोमांस बरामद किया, जबकि आरोपी रात्रि में अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और बरामद गोवंश को जेसीबी की मदद से एक गड्ढे में दबा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जलालाबाद कस्बे के बाहरी किनारे पर फैजान कुरैशी पुत्र यामीन ने एक मकान किराए पर ले रखा है।जो नगर की आबादी के किनारे पर जंगलों की तरफ स्थित है।सोमवार की सुबह लगभग 4:00 बजे पुलिस को उस मकान में गोकशी होने की सूचना मिली तो जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी विजय त्यागी व उपनिरीक्षक केपी सिंह ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर उस मकान पर छापा मारा तो वहां पर कटे हुए गोवंश के साथ साथ काटने में प्रयुक्त किए गए धारदार हथियार भी बरामद हुए।जबकि गोकशी करने के आरोपी दो लोग रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाकर जंगल में अवशेषों को दबवाया गया।फरार दोनों आरोपियों फैजान कुरैशी पुत्र यामीन व उसके साले अमजद उर्फ भोला पुत्र मशकूर के खिलाफ थानाभवन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी विजय त्यागी ने बताया कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।