डीएम ने कैंसर पीड़ित बच्चो को सम्पूर्ण समाधान दिवस में की आर्थिक सहायता
बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): मगलवार को खुर्जा तहसील में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार तथा एसएसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उनमे से कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा कुछ शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए।
मंगलवार को खुर्जा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार तथा एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने की। सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया जबकि अन्य के लिए सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एक ही परिवार के दो बच्चो के कैंसर पीड़ित होने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने तत्काल 30 हजार रूपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से पीड़ितों को आर्थिक मदद दिलाने के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने दृष्टि दोष वाले फरियादियों की जाँच कर उन्हें निःशुल्क चश्मे भी वितरित कराये तथा आयुष्मान के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थय परिक्षण कराकर गोल्डनकार्ड भी बनवाये गए।