1 मिनट में डॉक्टर के शरीर मे उतार दी 24 गोलियां, हत्या के बाद बदमाश फरार

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर। गुलावठी कस्बा उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा,जब दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने क्लीनिक में बैठे एक डॉक्टर को गोलियों से छलनी कर दिया. इस घटना में डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्कूटी सवार चार हमलावरों ने एक के बाद एक करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिससे ना सिर्फ मार्केट में भगदड़ मच गई बल्कि लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
वेस्ट यूपी में बेख़ौफ़ हुए बदमाश
1 मिनट में डॉक्टर के शरीर मे उतार दी 24 गोलियां, हत्या के बाद बदमाश फरार@Uppolicehttps://t.co/tL7XBDjP8O pic.twitter.com/qwcxICWpGh— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 8, 2022
जानकारी के मुताबिक हमलावर डॉक्टर की हत्या के बाद घटनास्थल से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. वहीं, इस वारदात की सूचना के बाद बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारीयों समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है. जबकि फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. इसके अलावा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकाबंदी की गई है.
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर शादाब गुलावठी नगर पालिका परिषद के पास स्थित अपनी क्लीनिक पर बैठे हुए थे. इस दौरान बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनको मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर को 24 गोलियां लगी हैं. यही नहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों की मानें तो घटना को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है. बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, पूर्व में हुए एक मामले में मृतक डॉक्टर का भाई जेल में निरुद्ध है. इस वजह से पुलिस अपनी शुरुआती जांच में इस हत्याकांड को उसी घटना से जोड़कर देख रही है।
” डॉक्टर के भाई ने 22 मार्च को हापुड़ में अपने पड़ोसी की हत्या कर शव के टुकड़े किए थे. वहीं, मृतक डॉक्टर के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर कराई है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस की चार टीमें गठित कर हापुड़ रवाना कर दी गई हैं।”
संतोष कुमार
एसएसपी