सड़क हादसे में चरथावल के 2 युवकों की दर्दनाक मौत, 1 की हालत गम्भीर

सड़क हादसे में चरथावल के 2 युवकों की दर्दनाक मौत, 1 की हालत गम्भीर@meerutpolicehttps://t.co/f6RvvsK6zq pic.twitter.com/36mm1ALfL3
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 24, 2022
अहमद हुसैन
मुज़फ़्फ़रनगर के चरथावल इलाके के कुल्हेड़ी निवासी दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा सरधना क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर हुआ।
बताया जाता है कि ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत व एक के घायल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल अंतर्गत गांव कुल्हैड़ी के रहने वाले परवेज़ पुत्र साजिद और लुकमान पुत्र इंसाद अपने साथी तपनेस पुत्र राकेश निवासी चरथावल के साथ बाइक पर सवार होकर सरधना के दौराला मार्ग पर पशुओं के लिए चोकर लेने आ रहे थे ।जैसे ही यह लोग गांव कपसाड के सामने पहुंचे, तो एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे बजरी से भरे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई।जिसमें मौके पर ही परवेज़ और लुकमान की मौत हो गई। जबकि तपनेस गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को एंबुलेंस से सीएचसी लेकर आई।जहां से घायल को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बाइक और ट्रक को थाने पर पहुंचाया जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
True story