शुकतीर्थ:- ज्येष्ठ गंगा स्नान मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड
श्रद्धालुओं ने की मन्दिरो में पूजा अर्चना

काज़ी अमजद अली
मुजफ्फरनगर की महाभारत कालीन तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार की शाम उमड़ पड़ी। ट्रैक्टर-ट्राली व कार बसों से भारी संख्या में श्रद्धालु मेला में पहुंच रहे हैं। नगरी में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान करने के बाद शुकदेव मंदिर, हनुमद्धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, मां पीतांबरा, गंगा मंदिर, आदि मंदिरों में पूजा अर्चना कर श्रद्धा भाव से प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांग रहे हैं। मेले के बाजारों में सामान खरीदने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मेले में जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। शुकदेव आश्रम स्थित प्राचीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांधने वाले श्रद्धालुओं की दिन भर भीड़ लगी रही, दूर दराज क्षेत्रों आए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर धागा बांधकर अपने परिवार की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी। मेला में घाट पर अनेक श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों का मुण्डन संस्कार कराया। प्राचीन दंड़ी आश्रम, रविदास आश्रम, सत साहेब आश्रम, खिचड़ी वाले बाबा का आश्रम, श्री महेश्वर आश्रम, मानव निर्माण योग आश्रम, महाशक्ति सिद्ध पीठ आदि में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मेले में आए अनेक श्रद्धालुओं ने अपने प्रिय परिजनों को मोक्ष दिलाने के लिए कुशा के पात्र में दीप प्रज्जवलित कर गंगा में प्रवाहित किए और प्रियजनों के नाम से गरीबों को भोजन भी कराया। उपजिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी शकील अहमद मेले की व्यवस्थाओं का ड्रोन कैमरे के माध्यम से निरीक्षण करते रहे।
स्वास्थ्य विभाग के शिविर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अर्जुन सिंह के निर्देशन में श्रद्धालुओं का उपचार कर रहे है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जितेंद कुमार, अभियंता पवन गोयल, अवर अभियंता कौशल वीर, मेले की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय व पुलिस चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था लगे रहे। वहीं गंगा घाट पर महिलाओं को विशेष सुरक्षा प्रदान करने को भारी संख्या में महिला पुलिस बल तैनात है।
मेले में चला सेनेटाइजर अभियान
मेले के दौरान श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुवे प्रशसन द्वारा गंगा घाट सहित मुख्य मार्गो व मीना बाजार आदि स्थानों पर दवाओं का छिड़काव जारी है। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंगा घाट पर कैम्प लगाया गया है।